Love Jihad : इश्तियाक को अमन समझ कर दिल दे बैठी थी महिला SI, बच्चे होने के बाद पता चला सच; अब क्या ?

Woman Sub Inspector becomes victim of Love Jihad : लव जिहाद का बेहद चौकाने वाला मामला आया है. महिला SI पूर्व में जिस शख्स को अमन समझकर दिल दे बैठी थी, वो इश्तियाक निकला. महिला SI ने उससे शादी रची ली. बच्चे भी हो गए. जब आरोपी मारपीट करने लगा तब मामला सामने आया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Love Jihad : महिला सब इंस्पेक्टर हुई लव जिहाद का शिकार, अमन समझकर दे बैठी थी दिल.

Love Jihad Case :  प्यार अंधा होता है... और कई बार इतना अंधा होता है कि प्रेमिकाओं और प्रेमियों को सच नहीं दिखता. अंधे प्यार का कुछ ऐसा ही खुमार चढ़ा था एक महिला सब इंस्पेक्टर पर... और जब तक उतरा, तब तक काफी देर हो चुकी थी. शादी और बच्चे भी हो चुके थे..  अब महिला सब इंस्पेक्टर चाह कर भी कुछ कर नहीं सकती थी. 

दरअसल, महिला सब इंस्पेक्टर ने जिस शख्स को अमन समझ कर दिल दे बैठी थी, वो इश्तियाक निकला.  इश्तियाक को अमन समझकर महिला सब इंस्पेक्टर उसे प्यार करने लगी. दोस्ती से बात शादी तक बढ़ गई.. इस बीच पीड़िता सच से दूर रही. लेकिन इस मामले का जब खुलासा हुआ तो पीड़िता के पैर के नीचे से जमीन घिसक गई. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि वो पुलिस विभाग में होकर भी लव जिहाद का शिकार बन गई. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खूब चर्चाएं हो रही हैं. लव जिहाद का ये केस रायसेन जिले से आया है. 

Advertisement

आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद में कैफे चलाता है

आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद में एक कैफे चलाता था.सालों पहले आरोपी ने खुद को अमन बताकर महिला आरक्षक से मिला था. संबंध बनाया था...और इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. कुछ समय बाद महिला ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की और रायसेन में पदस्थ हो गई..

Advertisement

ये भी पढ़ें- Kachcha Chittha: भोपाल कॉलेज रेप और ब्लैकमेल कांड के सातों दरिंदों की कुंडली, जानिए कैसे चंगुल में फंसी छात्राएं?

Advertisement

पीड़िता को ऐसे पता चला सच

लेकिन 2020 में एक दस्तावेज के जरिए महिला को पता चला कि उसका पति अमन नहीं, बल्कि इश्तियाक अहमद है.
शादी और बच्चे की वजह से वो साथ रहने को मजबूर हो गई. चाहे कर भी कुछ नहीं कर पा रही थी. लेकिन जब आरोपी ने मारपीट शुरू की, तो महिला ने दूरी बना ली. फरवरी 2025 में आरोपी महिला के घर रायसेन पहुंच गया. मारपीट की. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के तहत दर्ज हुआ. लेकिन जांच में धर्म छुपाकर शादी करने का मामला भी सामने आया.

अब आरोपी इश्तियाक अहमद के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पंकज कुमार पांडेय (एसपी रायसेन)  ने केस के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- भोपाल के कॉलेज में गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी फरहान को लगी गोली, SI से पिस्टल छीनने की कोशिश में हुआ फायर

भोपाल रेप कांड: विधायक आरिफBhopal Crime: 5 छात्राओं से रेप के मामले में बड़ा एक्शन, फरार आरोपी पर हुआ इनाम का ऐलान

मसूद का बड़ा बयान, कहा- मामले को धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए और…