कुत्ते ने बाघ की निकाल दी हेकड़ी, मालिक की जान बचा ली, लेकिन खुद नहीं बच पाया "जर्मन शेफर्ड"

MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया में जर्मन शेफर्ड डॉग ने बाघ की हेकड़ी निकाल दी. मालिक की जान बचाने के लिए वह बाघ से भिड़ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dog German Shepherd: कुत्ता हमेशा वफादार होता है. इनकी वफादारी के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं. ऐसी ही वफादारी की एक मिसाल पालतू डॉग जर्मन शेफर्ड ने भी पेश की है.अपने मालिक की जान बचाने के लिए वह खूंखार बाघ से भिड़ गया. लेकिन इसका बेहद ही दुखद अंत हो गया. इस पूरी घटना में मालिक और चौकीदार की तो जान बच गई, लेकिन डॉग की जान चली गई. पूरा मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ टाईगर रिज़र्व का है. हालांकि डॉग के  वफादारी और साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है. 

पेश की बफादारी की मिशाल

दरअसर उमरिया जिले के बांधवगढ टाईगर रिज़र्व के धमोखर बफर ज़ोन के ग्राम भरहूत के खेत में किसान शिवम बड़गैया और उसके चौकीदार थे. ये दोनों खेत की रखवाली कर रहे थे. इन्हें अपना शिकार बनाने के लिए बाघ दबे पांव आ गया. वहां बैठे पालतू डॉग जर्मन शेफर्ड की नजर बाघ पर पड़ी. वह तुरंत भौंकते हुए बाघ की तरफ भागा और बाघ से भिड़ गया.

ये भी पढ़ें 

बाघ और पालतू कुत्ते के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा. कुछ देर तक चले दोनों के संघर्ष के बाद बाघ उसे छोड़कर भाग गया. डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरी घटना में मालिक की जान बच गई. 

ये भी पढ़ें रात को डिलीवरी हुई सुबह अपनों को भी नहीं पहचान रहीं महिलाएं, अस्पताल में मचा हड़कंप

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल हुए बाघ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां पशु चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, जहां इलाज के दौरान डॉग की मौत हो गई. कुत्ते के इस अदम्य साहस की इस कहानी को जो भी सुन रहा है उसकी वफादारी और बहादुरी को सलाम कर रहा है. 

ये भी पढ़ें पापा, मोहित और उसकी मां को मत छोड़ना... और 11वीं की छात्रा ने खा लिया जहर


 

Topics mentioned in this article