आत्मदाह का LIVE VIDEO! अधेड़ ने पेट्रोल डालकर लगाई आग; बेटी बोली- पैसे के लिए मां को पीटते थे पिता

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कारपेंटर राजेंद्र शर्मा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. पूरी घटना का live video CCTV में कैद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ujjain Live Suicide Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. रविवार को झुलसे व्यक्ति की देर रात इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुरू में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन अब मृतक की बेटी ने चौंकाने वाला सच सामने लाया है.

उज्जैन के देवास रोड स्थित सनराइज सिटी में रहने वाले कारपेंटर राजेंद्र शर्मा का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. राजेंद्र रविवार दोपहर शिवाजी पार्क कॉलोनी में गंभीर रूप से झुलसे हालत में मिला था. पुलिस ने पहले उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. शुरूआत में राजेंद्र के भाई अजय ने आरोप लगाया था कि पत्नी और रिश्तेदारों ने मिलकर उसे जला दिया.

बेटी ने बताई सच्चाई- पिताजी ने खुद आग लगाई

मामले में सोमवार को राजेंद्र की बड़ी बेटी माही शर्मा सामने आई और उसने पुलिस को पूरी सच्चाई बताई. माही ने कहा कि पापा को किसी ने नहीं जलाया, उन्होंने खुद पेट्रोल डालकर आग लगाई. पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड है. माही ने बताया कि उनके पिता जुआ खेलते थे, सट्टा लगाते थे और शराब के आदी थे. वह अक्सर पैसों के लिए मां को पीटते थे और बेटियों से भी पैसे मांगते थे. हम तीन बहनें हैं, मम्मी को पिताजी की वजह से बहुत तकलीफें झेलनी पड़ीं.

ये भी पढ़ें- Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !

Advertisement

पहले से दर्ज है दहेज प्रताड़ना का केस

पुलिस जांच में सामने आया कि राजेंद्र पर पहले से मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज था. यह मामला सितंबर माह में उसकी पत्नी ज्योति ने नागझिरी थाने में दर्ज कराया था. ज्योति का आरोप था कि राजेंद्र शराब पीकर मारपीट करता था और पैसों के लिए परेशान करता था.

भाई ने पत्नी और दामाद पर लगाया आरोप

दूसरी ओर, मृतक के भाई अजय शर्मा ने दावा किया कि यह आत्मदाह नहीं, हत्या है. अजय का कहना था कि राजेंद्र की पत्नी ज्योति, दामाद मोंटी और रिश्तेदार संतोष ने मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगाई. हालांकि पुलिस को मिले वीडियो फुटेज और बेटी के बयान ने तस्वीर साफ कर दी है कि यह आत्मदाह का मामला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Women's World Cup 2025: बाबा महाकाल के आशीर्वाद से जीती इंडिया! जानें ऐतिहासिक जीत के पीछे जुड़ी आस्था की कहानी