Road Accident : एक ही दिन दो अलग-अलग हादसों में सगे भाई-बहन की मौत, ये...कहानी जान कांप उठेगी रूह

Shivpuri Road Accident :  एक हाईवे और दो सड़क हादसे में सगे भाई बहन की मौत की दिल दहला देने वाली खबर आई है शिवपुरी जिले से. भाई के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही बहन खुद को रोक नहीं पाई. पति के साथ जा रही थी कि वो भी सड़क हादसे का शिकार हो गई. वहीं, जिले का एक और परिवार बीते दिन झाबुआ में सड़क हादसे का शिकार हुआ है, जहां मां बेटी की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivpuri Road Accident In National Highway 27 : दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मानों दो परिवारों पर. एक ही परिवार के भाई और बहन की मौत से दोनों परिवार बिखर गए. एक ही हाईवे में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस घटना ने पूरे शिवपुरी जिले को हमेशा के लिए ऐसा जख्म दे दिया कि शायद ही इनके अपने इस हादसे को कभी भूल पाएंगे. 

समीर उसमें... पूरी तरह फंस गया था

दरअसल, दिल को दहला देने वाली तस्वीर शिवपुरी से सामने आई, जहां राजस्थान के छावड़ा निवासी समीर अली अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए झांसी जा रहे थे. लेकिन नेशनल हाईवे 27 पर करेरा के नजदीक उनकी गाड़ी एक खड़ी हुई बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि समीर उसमें पूरी तरह फंस गया. जब तक उसे निकाला जाता है, उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की खबर सुनकर शिवपुरी जिले से लगे हुए गुना जिले में रहने वाली उसकी बहन सफीना को मिली, तो वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने भाई समीर की हालत देखने के लिए निकल पड़ी.

Advertisement

सफीना की रास्ते में मौत हो गई

सफीना और उसके पति अनजान थे कि वह भी एक दुर्घटना का शिकार होने वाले हैं. सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. सफीना और उसका पति बूरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए ले जाते वक्त सफीना की रास्ते में मौत हो गई. इस तरह एक ही परिवार के दो सगे भाई बहन नेशनल हाईवे 27 पर अलग-अलग दुर्घटनाओं का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक साथ 12 लोगों की मौत से मंदसौर में मातम, PM और CM ने जताया दुख, मदद का भी किया ऐलान

Advertisement

झाबुआ में हुए सड़क हादसे में मां-बेटी की हुई थी मौत

इतना ही नहीं शिवपुरी में रविवार का दिन हादसों का दिन रिकॉर्ड किया गया. दूसरा हादसा शिवपुरी के रहने वाले सौरभ गुप्ता के साथ झाबुआ में घटित हो गया. सड़क दुर्घटना के दौरान उनकी पत्नी व 2 साल की बेटी ने जान गवा दी. जबकि 8 साल का बेटा और वह खुद अस्पताल में भर्ती है. बताया गया कि झाबुआ में नेशनल हाईवे पर चलते हुए सौरभ गुप्ता की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में वह अपनी पत्नी और बेटी को हमेशा के लिए खो बैठे. यह दर्दनाक हादसा शनिवार देर शाम होना बताया गया. जिसकी सूचना जब शिवपुरी पहुंची तो इलाका गमगीन हो गया.

ये भी पढ़ें- विवाहिता ने मौत से पहले खुद शरीर पर लिखा भावुक संदेश; अब खुल रहे कई बड़े राज, न्याय की मांग