विज्ञापन

Toyota's Car Showroom Caught Fire: टोयोटा कार शोरूम में भीषण आगजनी, जलकर खाक हुईं खड़ी 50 से अधिक कारें

50 Parked Toyota's cars Burnt To Ashes: कोरियाई कंपनी टोएटा के शोरूम में लगी अचानक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आग ने शोरूम में खड़ी गाड़ियों को चपेट में ले लिया, जिससे वहां खड़ी 50 से अधिक कारें जलकर खाक हो गईं. आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

Toyota's Car Showroom Caught Fire: टोयोटा कार शोरूम में भीषण आगजनी, जलकर खाक हुईं खड़ी 50 से अधिक कारें
प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore Toyota's Car Showroom: इंदौर शहर के पलासिया चौराहे पर मौजूद एक टोएटा कार शोरूम में भीषण आगजनी से लग गई, जिसके चलते शोरूम में खड़ी 50 से अधिक टोएटा कार्स जलकर खाक हो गई हैं. आग इतनी भंयकर थी कि आग बुझाने के लिए शोरूम पहुंची दमकलकर्मियों की सांसें फूल गईं.

कोरियाई कंपनी टोएटा के शोरूम में लगी अचानक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आग ने शोरूम में खड़ी गाड़ियों को चपेट में ले लिया, जिससे वहां खड़ी 50 से अधिक कारें जलकर खाक हो गईं. आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

जागरूक राहगीर ने बचाया वरना आसपास फैल सकती थी आग

रिपोर्ट के मुताबिक टोएटा कार शोरूम को बड़ा नुकसान पहुंचने से एक राहगीर ने बचा लिया, क्योंकि उसने एक जागरूक नागरिक की तरह फायर ब्रिगेड और पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लिया, लेकिन उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.

समय पर सूचना मिलने से राख होने से बच गया पूरा कार शोरूम

टोएटा कार शोरूम में लगी आग इतनी भंयकर थी कि अगर समय पर इसकी सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों तक नहीं पहुंचती तो आग पूरे टोएटा शोरूम को चपेट में ले लेता, इतना ही नहीं, आसपास के बिल्डिंग और पीछे बने आवासीय क्षेत्र तक फैल सकती थी. फिलहाल, पुलिस आगजनी के कारणों और आगजनी से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.

ये भी पढ़ें-Pithampur Fire: धार के पीथमपुर में फिगनेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close