कब सुलझेगा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत का रहस्य? पीएम मोदी करेंगे पहल?

Death Mystry of Former PM: पूर्व प्रधानमंत्री की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की सुनील शास्त्री की मांग एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे को चर्चा का विषय बना सकती है. सुनील शास्त्री ने ग्वालियर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर आयोजित संकल्प दिवस समारोह में यह मांग दोहराई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Death Mystry of Former PM Lal Bahadur Shastri

Former PM Death Mystry: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत को लेकर एक बार सवाल उठा है. पूर्व पीएम के सुपुत्र सुनील शास्त्री में एक बार फिर पिता की मौत से पर्दा उठाने की मांग की है. बुधवार को ग्वालिय में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर आयोजित संकल्प दिवस पर सुनील शास्त्री ने यह मांग दोहराई.

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत का रहस्य सुलझाने के लिए पुत्र सुनील कई बार मांग कर चुके हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, वी पी सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई अमल नहीं हो सका है. 

Go Blue: आज नीला हो जाएगा मध्य प्रदेश, नील रंग से जगमग होगी सभी इमारतें, जानिए क्या है मामला?

ताशंकद में रहस्यमयी तरीके से हुई थी लाल बहादुर शास्त्री की मौत

गौरतलब ताशकंद दौर पर गए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. ताशकंद से जब उनका पार्थिव शरीर भारत लाया गया तो उनका पूरा शरीर नीला पड़ गया था. तब माना गया कि पूर्व प्रधानमंत्री को जहर दिया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है. 

पूर्व PM इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती में सुनील शास्त्री ने उठाया मुद्दा

ग्वालियर मानस भवन में आयोजित पूर्व PM इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती में पहुंचे सुनील शास्त्री का कहना है कि वह इस बारे में तत्कालीन PM चंद्र शेखर ,वी पी सिंह सहित अन्य पूर्व और मौजूदा PM नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर रहस्य से पर्दा उठाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनके पत्र का जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिल सका है.

पूर्व प्रधानमंत्री की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की सुनील शास्त्री की मांग एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे को चर्चा का विषय बना सकती है. सुनील शास्त्री ने ग्वालियर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर आयोजित संकल्प दिवस समारोह में यह मांग दोहराई.

दुनिया को पता चलना चाहिए कि लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कैसे हुई?'

सुनील शास्त्री का कहना है कि, पूरे देश और दुनिया को पता चलना चाहिए कि आखिर लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु कैसे हुई थी? इस रहस्य पर से पर्दा हटेगा तभी स्थिति स्पष्ट होगी. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बड़े सुपत्र ने कहा कि उनका मानना है कि पूर्व पीएम शास्त्री की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी.

Advertisement

जून 1964 को लाल बहादुर शास्त्री को दिलाई गई थी PM पद की शपथ

उल्लेखनीय है पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के कारणों को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग 18 महीने तक भारत के प्रधानमन्त्री रहे, उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद प्रधानमंत्री पद का शपथ दिलाया गया था. 

ये भी पढ़ें-Maihar News: दोपहर को खेत की तरफ निकली चार सहेलियां शाम तक घर नहीं लौटी...दो दिन बाद हरियाणा से हुईं बरामद

Advertisement