Pooja Thapak Suicide: PRO पूजा थापक के आरोपी पति को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, सास की तलाश अब भी जारी

MP News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पूजा थापक के आरोपी पति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनकी आरोपी सास की तलाश अब भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pooja Thapak Suicide Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Cabinet Minister Prahlad Patel) की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक (PRO Pooja Thapak) के खुदकुशी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस (Bhopal Police) ने इस मामले के आरोपी पति निखिल दुबे को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी सास आशा दुबे अभी भी फरार चल रही हैं. बता दें कि पूजा थापक जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं, उनके पति निखिल दुबे नायब तहसीलदार हैं. पूजा थापक की आत्महत्या को लेकर उनके पति और सास पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते पुलिस दोनों की तलाश में है. ये दोनों पिछले 25 दिनों से फरार थे.

पति और सास पर ये हैं आरोप

बता दें कि पीआरओ पूजा थापक ने बीते 9 जुलाई को भोपाल के साकेत नगर स्थित उनके घर में खुदकुशी की थी. जिसके बाद उनके पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या और खुदकुशी के लिए मजबूर करने जैसी धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया था. तभी से गोविंदपुरा पुलिस इन दोनों की तलाश में थी.

Advertisement

दोस्त के घर में छिपा था आरोपी पति

बताया जा रहा कि आरोपी पति निखिल दुबे दिल्ली में दोस्त के घर में छिपा था. पुलिस के मुताबिक, निखिल के लोकेशन को ट्रेस कर उसे दिल्ली से पकड़ा गया. जिसके बाद रविवार को पुलिस उसे लेकर भोपाल पहुंची. जहां शाम को उसे न्यायालय में पेश किया गया. फिलहाल, कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी निखिल दुबे को जेल भेज दिया गया है. वहीं पूजा थापक की सास और निखिल दुबे की मां आशा दुबे की तलाश लगातार जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक कितनी हुई बारिश? यहां जानें अपने जिलों का हाल

Advertisement

यह भी पढ़ें - Bus Operators Strike: सागर में आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बस संचालक, इन मांगों को लेकर है टकराव