Husband Ki Wife: पति घर लाना चाहता था बाहरवाली, थाने पहुंच गई घरवाली, बोली-'कार्रवाई नहीं, मुझे मेरा पति चाहिए'

Husband-Wife: पांच साल पहले सूरत में पटना शहर की लड़की से पहली मुलाकात के बाद दिल दे बैठे आरोपी ने सालभर में प्रेम विवाह किया. किराए के घर में दोनों पति-पत्नी की तरह 4 साल तक रहे, लेकिन 15 दिन पहले अचानक पत्नी से मारपीट कर आरोपी पति किराए का घर छोड़कर भाग गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Husband trying to get married Wife reached police station

Pati-Patni Aur Wo: सतना जिले में शुक्रवार को पति द्वारा छोड़े जाने से दुखी एक युवती थाने पहुंची. सूरत शहर में आरोपी पति से प्रेम विवाह करने वाली पीड़िता ने बताया कि शादी के चार साल बाद आरोपी पति दूसरी शादी करने के लिए उसके साथ मारपीट करके उसे अकेला छोड़ गया है. पीड़िता ने पुलिस से अब अपने पति को वापस दिलाने की मांग की है. 

पांच साल पहले सूरत में पटना शहर की लड़की से पहली मुलाकात के बाद दिल दे बैठे आरोपी ने सालभर में प्रेम विवाह किया. किराए के घर में दोनों पति-पत्नी की तरह 4 साल तक रहे, लेकिन 15 दिन पहले अचानक पत्नी से मारपीट कर आरोपी पति किराए का घर छोड़कर भाग गया. 

गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

पीड़िता को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है

रिपोर्ट के मुताबिक जब पीड़िता को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है, तो वह शुक्रवार को चित्रकूट थाने पहुंच गई और पति को वापस दिलाने के लिए थाने में जमकर बवाल काटा. उसने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे पुलिस कार्रवाई नहीं, बस उसे सिर्फ अपना पति वापस चाहिए.

15 दिन पहले पीड़िता को मारने के बाद गांव चला गया आरोपी

मामला चित्रकूट थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 चौबेपुर का है. पीड़िता का पति की पहचान लवकुश यादव पिता शिव कुमार यादव के रूप में हई है. करीब 4 साल पहले लवकुश ने पटना शहर की युवती से प्रेम विवाह किया था. विवाह के चार साल तक दोनों साथ-साथ रह रहे थे, लेकिन 15 दिन पहले उसने पीड़िता को मारा-पीटा, फिर अकेला छोड़कर गांव चला गया.

Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसके माता-पिता उसकी दूसरी शादी करना चाहते हैं और वह शादी के लिए गांव पहुंच गया. युवती ने आरोपी पति पर कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार करते हुए कहा कि उसे तो सिर्फ उसका पति वापस चाहिए.

MP Amazing Engineers: एमपी में होनहार इंजीनियरों का कमाल, बीच में हैंडपंप छोड़कर बना दी सड़क

सूरत में हुआ प्यार फिर लवकुश ने पीड़िता से शादी कर लिया

बताया जाता है कि करीब 5 साल पहले लवकुश और पीड़ित युवती सूरत में काम करते थे, इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध हो गए और करीब 4 साल पहले दोनों ने विवाह कर लिया. हालांकि प्रेम विवाह के बावजूद दोनों में अक्सर झगड़े होते रहे, लेकिन 15 दिन पहले साजिशन पति को पहले मारा फिर उसे छोड़कर गांव चला गया.

Advertisement

युवती की मदद के लिए चित्रकूट पुलिस क्या लेगी एक्शन ?

अब देखना है कि पति की तलाश में परेशान युवती की मदद के लिए चित्रकूट पुलिस क्या एक्शन लेती है. क्या पुलिस लवकुश यादव को अपनी विवाहित पत्नी के साथ जाने के लिए विवश करती है या फिर कानूनी प्रक्रिया से बाहर जाकर काम करने में असमर्थता दर्शाती है. फिलहाल थाना प्रभारी डीआर शर्मा इस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट

Advertisement