Shocking News: खरगोन में पत्नी का मर्डर करने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए क्या हुआ?

Murder and Suicide Case: इस घटना के बाद ग्राम सुलगांव में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर उनका पीएम करवाया है. साथ ही इस मामले की जांच के जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Murder and Suicide Case: पत्नी को मारकर सुसाइड करने का केस सामने आया

Murder and Suicide Case: खरगोन (Khargone) जिले के बड़वाह के समीप ग्राम सुलगांव में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां पत्नी की हत्या (Murder) करने के बाद आरोपी पति ने उसकी लाश को जमीन में दफना दिया था. आरोपी ने पत्नी को वहीं दफनाया था, जहां वह सोता था. लेकिन दफनाते वक्त महिला का हाथ बाहर ही रह गया. इसकी वजह से उसकी पत्नी के शव से बदबू आने लगी थी. पड़ोसी उससे इस दुर्गंध के बारे में पूछने लगे थे. वहीं बाद में पति का शव भी बरामद हुआ है. इस बारे में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हत्या का भेद खुलने के डर से खुद पति ने भी जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने करवाया PM

इस घटना के बाद ग्राम सुलगांव में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर उनका पीएम करवाया है. साथ ही इस मामले की जांच के जुट गई है. थाना प्रभारी बड़वाह बलराम सिंह राठौर ने बताया की लक्ष्मण द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. लेकिन रुक्मणिबाई के साथ किस तरह की वारदात हुई. वह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. बड़वाह के डॉक्टर की टीम ने दोनों शव का पीएम किया है. साथ ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

टीआई ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पति लक्ष्मण पिता दुबलिया (45) का शव घर के बाहर पड़ा था. उसके पास पानी की बोतल और जहर की शीशी भी पड़ी हुई थी. जबकि घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने और अंदर से तेज बदबू आने की आशंका के आधार पर ग्रामीणों ने पहले ही घर का ताला तोड़ दिया था. जब अंदर जाकर देखा तो खटिया के नीचे पत्नी रुक्मणिबाई (40) काे गड्डे में दफनाया हुआ था. लेकिन शव का हाथ गड्डे से बाहर था. गड्डे को देख लग रहा था शव को बेतरतीब तरीके से दफनाया गया था. टीआई ने बताया कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vikas ki Baat: ग्वालियर-चंबल के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगे ₹250 करोड़, क्षेत्र में होंगे ये कार्य

Advertisement

यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: बेंगलुरु vs चेन्नई, कोहली या माही कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : डिजिटल घड़ी बनाइए, 5 लाख घर ले जाइए! क्या है रेलवे की ये अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जानिए पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें : India-Pakistan: पहलगाम मामले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द