55 साल के शिक्षक ने 7 साल की छात्रा संग की गंदी हरकत, शिवपुरी के सरकारी स्कूल से आई शर्मनाक खबर

Shivpuri news: 7 साल की बच्ची के चेहरे पर नोच के निशान देखकर बच्चे के माता-पिता ने जब पूछा, तो बच्ची ने सारी आपबीती उन्हें बताई. इसके बाद पिता थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई, जब पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल की, तो सामने आया कि एक शिक्षक ने ही यह घिनौनी घटना अंजाम दी है. जो स्कूल के पास मौजूद एक सीसीटीवी कैमरा में इस हरकत को अंजाम देकर भागता हुआ नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivpuri news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) के देहात थाना क्षेत्र में मौजूद सरकारी प्राइमरी स्कूल के एक 55 वर्षीय शिक्षक ने बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम देकर शिक्षक और छात्र के बीच के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने की कोशिश की. दरअसल, स्कूल के शिक्षक पर इल्जाम है कि उसने प्राइमरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 7 साल की बच्ची पर पूरी नजर डाली और उसे टॉफी के बहाने एक तरफ ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की.

बच्ची के शोर मचाने और आसपास खेल रहे बच्चों के चिल्लाने पर यह शिक्षक भागता हुआ एक सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बच्ची के शोर मचाने पर भागा शिक्षक

मामले में सामने आया है कि शिक्षक ने स्कूल के खेल मैदान में खेल रही एक बच्ची को टॉफी का लालच दिया और एक तरफ ले जाकर गंदी हरकत करने की कोशिश की. इस बीच बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो शिक्षक ने बच्ची को नोच लिया. इसके बाद खेल मैदान में खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर वहां से भाग खड़ा हुआ.

बच्ची ने घर जाकर माता-पिता को बताई आपबीती

7 साल की बच्ची के चेहरे पर नोच के निशान देखकर बच्चे के माता-पिता ने जब पूछा, तो बच्ची ने सारी आपबीती उन्हें बताई. इसके बाद पिता थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई, जब पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल की, तो सामने आया कि एक शिक्षक ने ही यह घिनौनी घटना अंजाम दी है. जो स्कूल के पास मौजूद एक सीसीटीवी कैमरा में इस हरकत को अंजाम देकर भागता हुआ नजर आया.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरा में बच्चों ने देखकर की पहचान

माता-पिता की शिकायत पर बच्ची के साथ खेल मैदान में खेल रहे बच्चों को बुलाया गया. इन बच्चियों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए गए और उसमें भागते हुए दिख रहे एक व्यक्ति की पहचान बच्चों ने इस शिक्षक के रूप में की, जिसने यह गंदी हरकत की थी.

शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्रा के साथ इस तरह की गंदी और शर्मनाक हरकत करने वाले शिक्षक को सीसीटीवी फुटेज और बच्चों की पहचान के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक ग्वालियर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी पहचान आशीष डोंगर के रूप में की गई , जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताई ये कहानी

जितेंद्र मावई थाना प्रभारी देहात ने इस पूरे मामले पर कहा कि हमें बच्ची के माता-पिता ने पूरी घटना से अवगत कराया है और जब हमने घटना के संबंध में पड़ताल की, तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके आधार पर एक आरोपी की पहचान शिक्षक आशीष  डोंगर के रूप में की गई. 55 साल के इस व्यक्ति के पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की. हमने इस शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Topics mentioned in this article