Saif Ali Khan Net Worth: कई स्टार्स से ज्यादा है नवाब सैफ अली खान की नेटवर्थ, अकेले भोपाल में है इतने करोड़ की संपत्ति

Saif Ali Khan Property in Bhopal: बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात अचानक एक अज्ञात आरोपी ने जानलेवा हमला किया. इनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि सैफ का गहरा कनेक्शन भोपाल से है. बल्कि, इनकी जड़े भोपाल से ही जुड़ी हुई हैं. आइए आपको इनके भोपाल की संपत्ति के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Saif Ali Khan Bhopal House: भोपाल में सैफ अली खान की है पांच हजार करोड़ की संपत्ति

Saif Ali Khan Connection from Bhopal: पटौदी खानदान (Pataudi Family) के नवाब सैफ अली खान पर जानलेवा हमला के बाद उनके बारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं. पूरे देश में लोग उनसे जुड़ी जानकारी को खंगाल रहे हैं. बता दें कि सैफ के मुंबई स्थित बांद्रा आवास में रात 2 बजे एक अज्ञात हमलावर घुस आया और उसने चाकू से सैफ पर 6 वार किए. गंभीर सर्जरी के बाद उनकी हालत सामान्य है. बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का संबंध एमपी के भोपाल (Bhopal) से बहुत गहरा है. या यूं कह सकते हैं कि उनकी असल जड़ भोपाल से ही जुड़ी हुई है... नेटवर्थ और राजस्थान-हरियाणा की संपत्ति को छोड़कर उनके भोपाल में करोड़ों रुपये से अधिक की संपत्ति है.

पुराने भोपाल में हजारों एकड़ की जमीन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पटौदी परिवार की बहुत सी संपत्ति है. पुराने भोपाल की आधे से ज्यादा जमीन और आसपास के जंगलों को मिलाकर इस परिवार के पास हजारों एकड़ की जमीन है. यह सैफ के शाही खानदान की विरासत का प्रतीक है. सैफ और उनका परिवार अक्सर इस संपत्ति की देख-रेख करने के लिए भोपाल आते रहते हैं. औकाफ-ए-शाही को लेकर आज भी सैफ की बेटी और बहने कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं.

Advertisement

भोपाल का फ्लैग हाउस

फ्लैग हाउस-पटौदी खानदान का शाही घर

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उनके परिवार का एक घर फ्लैग हाउस के नाम से भोपाल के कोह-ए-फिजा इलाके में स्थित अहमदाबाद पैलेस में है. यहां पर काफी अर्से से ताला लगा हुआ है. इस पैलेस में पटौदी परिवार का आना जाना रहा है. अक्सर सैफ की मां शर्मिला टैगोर यहां आती रही हैं. सैफ यहां आखिरी बार कुछ साल पहले प्रकाश झा निर्देशित फिल्म आरक्षण की शूटिंग के वक्त आए थे. जहां चंद मिनट घूमकर वो रवाना हो गए. 

Advertisement

हमेशा रहे हैं दूर

नवाब सैफ ने खुद को भोपाल रियासत से जुड़ी प्रापर्टी ओर उनके विवाद से हमेशा दूर रखा है. उनकी यहां शाही परिसंपत्तियों में महल, कॉटेज और खेत भोपाल के साथ-साथ रायसेन और सीहोर में भी फैले हुए हैं. फ्लैग हाउस स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी की शाही संपत्ति है, जिनकी मां साजिदा सुलतान भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी थीं.

Advertisement

हेरिटेज होटल में बदला पैलेस

सैफ के परिवार से जुड़ा सबसे फेमस महल पटौदी पैलेस गुरुग्राम में है. इसे आज के समय में हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है. आंकड़ों की मानें, तो इसकी फिलहाल कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. यह महल न केवल एक ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि आजकल पर्यटकों और बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी बन चुका है.सैफ अली खान की मध्य प्रदेश में कुल संपत्ति लगभग 5 हजार करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है.

ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan: सैफ अली खान की टीम ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, बताया एक्टर का हाल

इतनी है नेटवर्थ

नवाब सैफ अली खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी नवाब माना जाता है. करोड़ों-अरबों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी उनकी नेटवर्थ बहुत ज्यादा है. उनके कुनबे में तमाम हाइटेक और आलिशान गाड़ियां है. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ की कुल नेटवर्थ लगभग 150 मिलियन डॉलर यानी 1200 करोड़ रुपये के आस-पास है. 

ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान खतरे से बाहर, लीलावती अस्पताल ने जारी किया बयान