अफसरों पर तमतमाए मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कहा- तुम नौटंकी करने वाले लोग हो...

MP News: ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है, जहां वे जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Prahlad Patel Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का अलग ही रूप देखने को मिला. उन्होंने अधिकारियों पर भड़कते हुए यहां तक कह दिया कि तुम नौटंकी करने वाले लोग हो. भड़कने के बाद वे कार्यक्रम छोड़कर वहां से रवाना हो गए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, मंत्री जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इसी दौरान वे अधिकारियों के व्यवहार और काम में कमी को देखकर भड़क गए. साथ ही वे एकाएक कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. गुस्से में आपा खोते हुए उन्होंने अपशब्द भी कहे. उन्होंने कहा कि तुम सब नौटंकी करने वाले लोग हो. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से कहा कि चलो. 

कब का है वीडियो? 

कार्यक्रम गुरुवार को शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के अंतर्गत बैराड़ कस्बे में आयोजित किया गया था.  हांलाकि इस मामले का यह वीडियो अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाड़ी में बैठे अधिकारियों को नौटंकीबाज बताते हुए प्रहलाद पटेल का चेहरा गुस्से से साफ लाल नजर आ रहा है. 

इंतजार में बैठी जनता नाराज

एक तरफ ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल अधिकारियों पर नाराज होकर कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए. वहीं मंत्री के आने के इंतजार में बैठी जनता उनके वहां नहीं आने से नाराज नजर आई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-New Fraud Case:फिर सुर्खियों में पूर्व पादरी डॉ. पीसी सिंह, ढाई करोड़ के नए फर्जीवाड़े में जुड़ा नाम