Rape: शादी का झांसा देकर मामा अपनी भांजी को बनाता रहा हवस का शिकार, विवाह से किया इंकार तो युवती ने ऐसे सिखाया सबक

Rewa Rape Case: रीवा में एक मामा का अपनी ही भांजी के साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है. जब मामा ने शादी से इंकार किया, तो भांजीं  पुलिस के पास पहुंची.  गई पुलिस के पास. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामा को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस के पास अपने मामा के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची भांजी

Rape Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना निकलकर सामने आई है. रिश्ते में लगने वाले मामा ने कई सालों तक अपनी ही भांजी को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म (Rape Case) करता रहा. हाल में भी उसने ऐसा ही किया. लेकिन, इस बार मामा ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद भांजी अपने परिवार के साथ पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी मामा को तत्काल रूप से अरेस्ट कर लिया. 

मामा ने किया शादी करने से इंकार

29 नवंबर को भी आरोपी मामा ने अपनी भांजी के साथ गलत काम किया. उसने पहले अपनी भांजी को गांव से रीवा बुलाया और उसे झरिया ले गया. यहां पर किसी जमाने में यात्रियों के रुकने के लिए सराय बनाई गई थी. बड़े हनुमान जी का मंदिर है. यहां पर एक पानी का कुंड है. पुलिस के अनुसार, यहीं पर झाड़ियों के पास उसने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

शादी को लेकर हुआ विवाद

हाल में मामा के भांजी के साथ दुष्कर्म करने के बाद दोनों के बीच शादी को लेकर एक बार फिर से वाद-विवाद हुआ. जब मामा ने शादी करने से इंकार कर दिया, तो भांजी पहुंच गई अपने परिजनों के साथ वही से थोड़ी दूरी पर स्थित सिविल लाइन थाने में.  यहां उसने अपने मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पहले की चोरी, फिर मिलकर पी चोरी की शराब, जाम चढ़ने पर आपस में लड़ पड़े चोर, फिर पुलिस ने ऐसे उतारा नशा

Advertisement

परिवार के साथ थाने पहुंची भांजी

भांजी ने अपने परिवार के साथ पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामा की शिकायत कर डाली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके मामा को गिरफ्तार कर लिया. लड़की का मेडिकल कराया गया और अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. मामले में आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: इस दिन से शुरू होगा महाकुंभ 2025, ये हैं स्नान की शुभ तिथियां, जानें यहां कौन -कौन से आयोजन होंगे

Topics mentioned in this article