मंगाया पनीर निकला चिकन ! Dominos के बाद इस रेस्टोरेंट ने की शर्मनाक गलती

Satna : इससे पहले नामी-गिरामी Pizza कंपनी Dominos से भी इस तरह की घटना सामने आई थी जिसके बाद पन्ना नाका के Dominos शॉप पर ताला लगा दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंगाया पनीर निकला चिकन ! Dominos के बाद इस रेस्टोरेंट ने की शर्मनाक गलती
मंगाया पनीर निकला चिकन ! Dominos के बाद इस रेस्टोरेंट ने की शर्मनाक गलती

खाना मंगाया शाकाहारी और अंदर निकला चिकन का पीस... सतना में हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने Veg खाना आर्डर किया. लेकिन उसे जो खाना मिला उसमें चिकन का टुकड़ा मिला. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये घटना किसी सड़क किनारे ठेले की है तो आपको बता दें कि ये मामला सतना के रेल कोच रेस्टोरेंट से सामने आया है. इससे पहले नामी-गिरामी Pizza कंपनी Dominos से भी इस तरह की घटना सामने आई थी जिसके बाद पन्ना नाका के Dominos शॉप पर ताला लगा दिया गया था.

| Photo : खाने में पनीर की जगह निकला चिकन

क्या हुई घटना ?

दरअसल, भरहुत नगर के अखिलेश शर्मा अपने दोस्तों के साथ रेल कोच रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे. उन्होंने मशरूम मसाला, पनीर बघेली, देशी दाल तड़का, बटर तंदूरी रोटी, जीरा राइस और मिनरल वाटर का ऑर्डर दिया. जब उन्हें खाना सर्व और उन्होंने खाना शुरू किया तो देखा कि उन्हें चिकन विंग्स दिए गए है. इसे देखकर अखिलेश शर्मा ने तुरंत आपत्ति जताई.

Advertisement

Photo : खाने में क्या दिया आर्डर ?

रेस्टोरेंट ने मांगी माफी

इस गलती को रेस्टोरेंट स्टाफ ने स्वीकार किया. साथ ही रेस्टोरेंट ने कंस्यूमर से लिखित में माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि यह गलती कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है और कंस्यूमर से इसे माफ करने की अपील की गई है. हालांकि, अखिलेश की ओर से अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. लेकिन Dominos की घटना के बाद जब यह मामला सामने आया तो अखिलेश शर्मा ने अपनी घटना को भी मीडिया में शेयर किया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : 

Veg ऑर्डर पर मिला Non Veg की डिलीवरी ! Dominos के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

Topics mentioned in this article