मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद भोपाल पहुंची प्रज्ञा सिंह, कहा-प्रताड़ना देने वालों का मुंह काला

Malegaon bomb blast case: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल पहुंची. उनका राजा भोज एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जिन्होंने प्रताड़ना दी उनका मुंह काला हुआ. मेरे ऊपर बीजेपी नेताओं के नाम लेने का दबाओ बनाया गया. इतनी प्रताड़ना सहने के बाद भी किसी का नाम नहीं लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pragya Singh Thakur reached Bhopal: मालेगांव बम ब्लास्ट के फैसले के बाद पहली बार प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल पहुंची. घर पहुंचने पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सनातन संस्कृति से स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'सत्य की विजय होती है, धर्म की विजय होती है, अधर्म का नाश होता है...'

प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल स्थित उनके बंगले के बाहर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. भोपाल पहुंचने पर पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बयान दिया. उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि ऐसे व्यक्तियों का नाम नहीं लेना चाहिए, वरना दिन खराब हो जाएगा. जिन्होंने अत्याचार किए हैं उनको कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुझे फंसाया गया, जांच के समय मुझे पुरुषों ने प्रताड़ित किया. मुझे टॉर्चर किया... लेकिन मैंने झूठ नहीं बोला. 

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदू को आतंकवाद साबित करने की कोशिश की, लेकिन वो साबित नहीं कर पाए. पहले ही इतना टॉर्चर किया कि देशभक्ति और हमारा मनोबल टूटे, लेकिन देशभक्तों को कुछ नहीं हुआ. हिंदू कभी आतंकवादी नहीं होता.

उन्होंने कहा कि मुझे जबरदस्ती बड़े-बड़े नाम बोलने को कहा. मोहन भागवत, राम माधव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी, इंद्रेस कुमार जीत का नाम और बड़े-बड़े नेताओं के नाम लेने को कहा और ऐसा नहीं किया तो जबरदस्ती प्रताड़ित किया. परमवीर सिंह ने हर कानून को तोड़ा है और मुझे प्रड़ताना दिए.

Advertisement

एटीएस पर सवाल करते हुए कहा कि एटीएस के हर कर्मचारी ने मुझे प्रताड़ित किया. एटीएस वालों ने उसे समय पूरे देश में ऐसा भव्य बनाकर रखा था, क्योंकि महाराष्ट्र में कांग्रेस का शासन था देश में यूपीए का शासन था. जांच एजेंसी का यूपीएस सरकार ने दुरुपयोग किया है.

प्रज्ञा सिंह ने कहा कि मुस्लिम वर्ग वोट बैंक को अपने आकर्षित करने के लिए उन लोगों ने ऐसा किया है. हिंदुओं को कांग्रेस ने बहुत प्रताड़ित किया है. भगवा को आतंकवाद करार दिया है... हिंदुओं को आतंकवाद करार दिया. ऐसी सोच कांग्रेस रखती है. देशभक्तों को हटाने की कांग्रेस ने कोशिश की है, गलत प्रस्तुति देने वाले लोगों पर जांच होगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Baloda Bazar: सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसा गया कुत्ते का जूठा खाना, 78 बच्चों को लगाया गया एंटी-रेबीज टीका

Topics mentioned in this article