विज्ञापन

दतिया में ट्रांसफर के बाद TI सुनील बनोरिया की अनोखी विदाई, छह थाना प्रभारी बदले

Police Transfer Datia Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के दतिया में SP ने छह थाना प्रभारी बदले. सिविल लाइन टीआई सुनील बनोरिया की बग्गी और फूलों के साथ अनोखी विदाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी पोस्टिंग सेवढ़ा थाना प्रभारी के रूप में हुई है.

दतिया में ट्रांसफर के बाद TI सुनील बनोरिया की अनोखी विदाई, छह थाना प्रभारी बदले

Police Transfer Datia Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए एक साथ छह थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. यह सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया थी, लेकिन इस ट्रांसफर सूची में एक दृश्य चर्चा का केंद्र बन गया, जब सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया की विदाई अनोखे अंदाज में हुई.

स्थानांतरण आदेश मिलने के बाद टीआई सुनील बनोरिया जब सिविल लाइन थाने से अपनी नई पोस्टिंग सेवढ़ा थाना प्रभारी के लिए रवाना हुए तो समर्थकों ने उनके लिए बग्गी की व्यवस्था की. फूल-मालाएँ, ढोल-नगाड़े और पटाखों के बीच निकला यह जुलूस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे बनोरिया के नेतृत्व, व्यवहार और कार्यशैली की लोकप्रियता का संकेत माना.

स्थानीय लोग बताते हैं कि बनोरिया ने अपने कार्यकाल में थाना क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग, सामाजिक संवाद और कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की थीं, जिसके कारण उनकी छवि लोगों के बीच मजबूत रही. SP ऑफिस सूत्रों के अनुसार यह रूटीन प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन TI बनोरिया की विदाई ने इस प्रक्रिया को सुर्खियों में ला दिया है.

किस अधिकारी का कहां ट्रांसफर हुआ?

  1. सुनील बनोरिया – थाना प्रभारी सिविल लाइन से अब सेवढ़ा थाना प्रभारी
  2. वैभव गुप्ता – इंदरगढ़ से सिविल लाइन थाना प्रभारी
  3. गौरव शर्मा – पुलिस लाइन दतिया से इंदरगढ़ थाना प्रभारी
  4. दिनेश राजपूत – पुलिस लाइन दतिया से बड़ौनी थाना प्रभारी
  5. दिल्लीप समाधिया – बड़ौनी से सायबर सेल प्रभारी
  6. विनीत तिवारी – सेवढ़ा से कंट्रोल रूम प्रभारी

SP ऑफिस सूत्रों के अनुसार यह रूटीन प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन TI बनोरिया की विदाई ने इस प्रक्रिया को सुर्खियों में ला दिया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close