पन्ना: कांग्रेस पर जमकर बरसे BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष, कहा- पार्टी के नेता करते हैं बेबुनियाद बातें

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम ने आज स्थानीय सर्किट हाउस पन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकारों से बातचीत करते सतानंद गौतम ने हुए कहा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी संजय यादव ने निराधार आरोप लगाकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के पास आज मुद्दे नहीं बचे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पन्ना: कांग्रेस पर जमकर बरसे BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष, कहा- पार्टी के नेता करते हैं बेबुनियाद बातें

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम ने आज स्थानीय सर्किट हाउस पन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकारों से बातचीत करते सतानंद गौतम ने हुए कहा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी संजय यादव ने निराधार आरोप लगाकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के पास आज मुद्दे नहीं बचे. वह केवल काल्पनिक तौर पर आरोप लगाने का काम करती है. कांग्रेस के जमाने में उनके विधायक सांसद कभी काम नहीं करते थे.

"कांग्रेस हमेशा करती है आधारहीन बातें" - सतानंद गौतम

यही वजह है कि आज कांग्रेस विपक्ष में हैं. कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी यादव ने बिना किसी तथ्यों को रखें भाजपा के स्थानीय सांसद व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के ऊपर आरोप लगाए. इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस के नेता आधारहीन बातें करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी निधि से इस इलाके के विकास के लिए कई तरह के काम किए. साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने स्थानीय विधायकों का सहयोग किया और मिलकर काम किया तब जाकर आज इस क्षेत्र का विकास संभव हो सका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - गोबर और गौमूत्र खरीदने के सवाल पर पशुपालन मंत्री का गोलमोल जवाब, पूर्व CM शिवराज ने किया था ऐलान

Advertisement

"BJP ने समजसेवा में किए कई सारे काम" - सतानंद गौतम

गौतम ने कहा कि जिला चिकित्सालय पन्ना में आईसीयू वेंटीलेटर और आइसोलेशन स्थापित किया. सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कामन शेड निर्माण कार्य श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना के सांस्कृतिक मंच बनाया. सौर ऊर्जा स्टीट लाईट्स जिला पन्ना में 400 नाग लगवाएं और पवई विधानसभा के हनुमान भाटा में काम कराया. शाहनगर में नवीन सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराये. जिला चिकित्सालय पन्ना में शव वाहन की व्यवस्था की. कटनी व पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए प्रयास किया. पन्ना में कृषि महाविद्यालय बनाने में प्रयास किया. इस तरह से तमाम कामों को करने का काम BJP ने किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तिरुपति, स्वर्ण मंदिर और मक्का को पीछे छोड़ सकती है अयोध्या, सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के पहुंचने का है अनुमान

Topics mentioned in this article