हमारे "सिंदूर" का PM ने बढ़ाया मान, महिलाएं बोलीं- इसलिए सोलह श्रृंगार कर जताया आभार

Operation Sindoor: जबलपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर महिलाओं ने पराक्रम का आभार  जताने के लिए गजब का तरीका अपनाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sindoor Fashion Show Jabalpur: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के बाद देश की महिलाएं बेहद खुश हैं. इसकी बानगी मध्य प्रदेश के जबलपुर में देखी गई. ऑपरेशन सिंदूर का सफलता के बाद जबलपुर का महिलाओं ने अनोखे तरीके पीएम मोदी का आभार जताया. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर फैशन शो किया.  

महिलाओं ने कहा कि आतंकी हमला हुआ और हमारे सिंदूर को उजाड़ दिया गया,  पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकियों से बदला लेकर हमारे सिंदूर का मान बढ़ाया. इसके लिए हम सभी महिलाएं गौरवान्वित हैं और हमारे लिए बहुत सुखद पल है. ऐसे में हमने तय किया कि हम सभी सोलह श्रृंगार कर खास तरीके से पराक्रम का आभार जताएं. 

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की अभूतपूर्व सफलता और देश की सीमाओं की सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी एवं आत्मबल को सम्मान देने के उद्देश्य से जबलपुर में एक विशेष 'सिंदूर फैशन शो' का आयोजन किया गया. यह आयोजन देशभक्ति, संस्कृति और नारी शक्ति के अद्भुत संगम का प्रतीक बन गया.

आयोजक आराधना चौहान ने कहा कि  "हमारा सिंदूर सिर्फ एक श्रृंगार नहीं, बल्कि देश की अस्मिता का प्रतीक है. हमारे देश के वीर सपूतों की तरह हम भी हर बलिदान के लिए तत्पर हैं.कोई भी दुश्मन हमारे आत्मसम्मान और सिंदूर को छू भी नहीं सकता.

फैशन शो में सजी-संवरी महिलाओं ने भारतीय तिरंगा हाथ में लिए हुए पारंपरिक सोलह श्रृंगार और नववधू के परिधान धारण किए. इस दृश्य ने न सिर्फ देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि देश की बेटियां आज हर मोर्चे पर सजग हैं.  यह आयोजन नारी सम्मान, सैन्य पराक्रम और भारत की सांस्कृतिक विरासत को एक मंच पर प्रस्तुत करने का एक प्रेरणादायक प्रयास था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ट्रांसफर के लिए संपर्क ना करें, शस्त्र लाइसेंस के लिए भी... सांसद ने अपने ऑफिस के बाहर चस्पा किया पर्चा

ये भी पढ़ें विजय भगोड़ा है, सेना को परमिशन दें तो एक दिन में पकड़कर दिखा देगी… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान 

Advertisement
Topics mentioned in this article