Horoscope 2026: रुपये की मजबूती से देश की तस्वीर तक; उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से जानिए 2026 की भविष्यवाणी

New Year 2026 Predictions: पंडित त्रिवेदी ने बताया कि 1 जनवरी को उदय आरंभ लग्न कुंडली कन्या लग्न के रूप में आ रही है. इस कुंडली का प्रभाव देखें तो वर्ष 2026 बुध और शुक्र के विशेष समायोजन के साथ देश दुनिया को आगे बढ़ाएगी. अलग-अलग प्रकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े नए सेगमेंट डिवाइस व क्लिपिंग्स का पार्ट दुनिया में दिखाई देगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Horoscope 2026: रुपये की मजबूती से देश की तस्वीर तक; उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से जानिए 2026 की भविष्यवाणी

New Year 2026 Predictions: मध्यप्रदेश का उज्जैन (Ujjain) काल गणना का केंद्र माना जाता हैं. यहां के ज्योतिष (Astrology) भी काफी विश्वसनीय माने जाते है. इसी को देखते हुए पंडित अमर शंकर डब्बावाला ने कुंडली (Kundli) देख वर्ष 2026 में देश की स्थिति के संबंध में जानकारी दी है. दावा किया जा रहा है कि इस वर्ष रुपया मजबूत होगा और देश की नई तस्वीर सामने आएगी. पंडित त्रिवेदी ने बताया कि 1 जनवरी को उदय आरंभ लग्न कुंडली कन्या लग्न के रूप में आ रही है. इस कुंडली का प्रभाव देखें तो वर्ष 2026 बुध और शुक्र के विशेष समायोजन के साथ देश दुनिया को आगे बढ़ाएगी. अलग-अलग प्रकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े नए सेगमेंट डिवाइस व क्लिपिंग्स का पार्ट दुनिया में दिखाई देगा. तकनीकी संचार अंतरिक्ष विज्ञान वायुयान टेक्नोलॉजी रेलवे भारतीय सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा आदि क्षेत्रों में नवाचार के साथ उन्नत तकनीकी के माध्यम से देश दुनिया के सामने भारत की नई तस्वीर सामने आएगी.

केंद्र से तय होगी प्रदेशों की राजनीति

यह एक विशेष प्रकार का संयोग है जो आने वाले समय में एक नया इतिहास लिखेगा भारतीय राजनीति की बात करें तो प्रदेशों की राजनीति केंद्र से तय होगी और सबसे मुख्य बात केंद्र के माध्यम से नवीनीकरण व नवाचार के विशिष्ट उपचारों के माध्यम से कार्य प्रणाली के अंतर्गत भारतीय संविधान, भारतीय न्याय प्रणाली, प्रशासनिक सेवाओं में सुधार दिखाई देगा हालांकि कई स्थानों पर कुछ लोगों के माध्यम से व्यवस्थाओं में बिगाड़ की स्थिति भी समाहित रहेगी.

कानून में होगा परिवर्तन

वर्ष 2026 भारतीय संविधान के अनुच्छेद में परिवर्तन, कानून की धाराओं में परिवर्तन एवं चिकित्सा से जुड़े विभिन्न प्रकल्पों में नए-नए प्रयोग के माध्यम से मानव शरीर के विज्ञान से जुड़े गंभीर व्याधियों के निराकरण के लिए नया अध्याय लिखेगा.इस संबंध में यह विशेष रहेगा की प्रदेश तथा देश में शैक्षणिक गतिविधियों में गैर तकनीकी और तकनीकी संसाधनों का उपयोग किस स्तर पर किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर असर

अंतरराष्ट्रीय राजनीति की बात करें तो अमेरिका और यूरोप से भारत के विशिष्ट संबंधों का नया अध्याय मार्च अप्रैल के अंतर्गत दिखाई देगा वहीं एशिया पेसिफिक लेवल पर हम बात करेंगे तो पड़ोसी राष्ट्रों से विशेष पाकिस्तान चीन बांग्लादेश अफगानिस्तान नेपाल उत्तर कोरिया आदि से जुड़े राष्ट्रो का दो प्रकार से संबंधों का दृष्टिकोण दिखाई देगा यहां पर भारत  को सावधान रहने की आवश्यकता है वही भारतीय बाजारों की मांग बढ़ने से सैन्य संसाधनों में अभिवृद्धि होगी.

Advertisement

रुपया होगा मजबूत

रुपये की स्थिति मजबूत करने के लिए दो से तीन माह का समय लगेगा भारतीय मौद्रिक नीति एवं विदेश नीति से जुड़े G20, G85 से जुड़े राष्ट्रों का सहयोग मिलने पर सोने चांदी की धातु में कमी आ सकेगी और रुपया मजबूत होगा. हालांकि बहुत ज्यादा कमी आएगी ऐसा नहीं है फिर भी एक आदर्श मूल्य की स्थिति बन सकेगी.

राजनीति में होगा परिवर्तन

भारतीय राजनीति की मान्यता को देखें तो राष्ट्रीय स्तर पर कुछ अलग प्रकार के परिवर्तन दिखाई देंगे. युवाओं को राष्ट्रीय राजनीति में आने का अवसर मिलेगा प्रादेशिक मंत्रिमंडल का भी विस्तार होगा और संकल्पों के साथ प्रजातंत्र का मर्म समझने का प्रयास किया जाएगा. जनता के मध्य आने के लिए राजनेता हर संभव प्रयास करेंगे एक नए प्रकार का प्रयोग भारतीय समाज में दिखाई देगा जो भारतीय राजनीति को सनातन धर्म की मान्यता को संतुलित रखते हुए देश के विकास के लिए एक नया आयाम स्थापित करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने की महाकाल भस्म आरती, ये प्लेयर्स रहीं शामिल

यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: मौतों का आंकड़ा बढ़ा; मृतकों के परिजनों ने BJP मंत्री विजयवर्गीय को घेरा, चेक लौटाया

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां