विज्ञापन

Namami Shipre Project: सिंहस्थ के लिए ₹778 करोड़ की सौगात! PM मोदी भोपाल से इन कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

PM Modi Bhopal Visit: सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए क्षिप्रा नदी को अविरल एवं प्रवाहमान बनाए रखने के लिये क्षिप्रा नदी पर बैराज का निर्माण एवं स्टॉप डैम का मरम्मत कार्य भी किया जाएगा. घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिये आवश्यक जल स्तर और आवागमन बनाए रखने के लिये वेटेड कॉजवे का निर्माण किया जाएगा.

Namami Shipre Project: सिंहस्थ के लिए ₹778 करोड़ की सौगात! PM मोदी भोपाल से इन कार्यों का करेंगे भूमि पूजन
PM Modi Bhopal Visit: भोपाल से ये सौगात देंगे पीएम मोदी

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान से सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों के अंतर्गत 'नमामि क्षिप्रे परियोजना' के तहत घाट निर्माण एवं अन्य कार्यों का वर्चुअल भूमि-पूजन करेंगे. क्षिप्रा नदी पर 778.91 करोड़ रुपये की लागत वाले ये निर्माण कार्य धार, उज्जैन, इंदौर और देवास जिले के हैं. प्रधानमंत्री मोदी 83.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बैराज/स्टॉप डैम/वेटेड कॉजवे का भी भूमि-पूजन करेंगे. इसके साथ ही कालियादेह स्टॉप डैम के 1.39 करोड़ रुपये लागत के मरम्मत कार्य भी शुरू होंगे. एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि क्षिप्रा नदी के दोनों किनारों पर शनि मंदिर से नागदा बाईपास तक कुल 29.21 किलोमीटर लम्बाई में घाट निर्माण कार्य किया जाएगा. घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिये आवश्यक जल स्तर और आवागमन बनाए रखने के लिये वेटेड कॉजवे का निर्माण किया जाएगा. सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए क्षिप्रा नदी को अविरल एवं प्रवाहमान बनाए रखने के लिये क्षिप्रा नदी पर बैराज का निर्माण एवं स्टॉप डैम का मरम्मत कार्य भी किया जाएगा.

PM Modi Bhopal Visit: क्षिप्रा नदी

PM Modi Bhopal Visit: क्षिप्रा नदी

बैराज/स्टॉप डैम/वेटेड कॉजवे निर्माण

मंत्री सिलावट ने बताया कि क्षिप्रा नदी पर जल संसाधन विभाग देवास द्वारा 2.53 करोड़ रुपये की लागत से गाजनोद खेडा बैराज 3.23 करोड़ रुपये की लागत से दखनाखेड़ी बैराज 3.15 करोड़ रुपये की लागत से पटाड़ा बैराज कम कॉजवे, 3.79 करोड़ रुपये की लागत से रनायर बैराज, 4.73 करोड रुपये की लागत से टिगरियागोगा बैराज, 6.74 करोड रुपये की लागत से सिरोंज बैराज कम कॉजवे और 2.57 करोड़ रुपये की लागत से बरोदपिपलिया बैराज का निर्माण किया जाएगा.

नमामि क्षिप्रे परियोजना इकाई उज्जैन के द्वारा क्षिप्रा नदी पर 8.71 करोड़ रुपए की लागत से किट्ठोदाराव स्टॉप डैम तथा कान्ह नदी पर 5.74 करोड़ रुपये की लागत से पंथपिपलई स्टॉप डैम, 4.56 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुरा स्टॉप डैम, 6.24 करोड़ रुपये की लागत से गोठड़ा स्टॉप डैम, 5.06 करोड़ रुपये की लागत से पिपलियाराघौ क्रमांक 02 बैराज और 6.34 करोड़ रुपये की लागत से रामवासा क्रमांक 02 बैराज का निर्माण किया जाएगा.

जल संसाधन विभाग इंदौर द्वारा 2.69 करोड़ रुपये की लागत से ब्राम्हणपिपलिया स्टॉप डैम, 2.64 करोड़ रुपये की लागत से दर्जीकराड़िया स्टॉप डैम, 1.96 करोड़ रुपये की लागत से कुडाना स्टॉप डैम, 3.43 करोड़ रुपये की लागत से कायस्थ्खेड़ी स्टॉप डैम, 4.32 करोड़ रुपये की लागत से साहदा स्टॉप डैम, 0.53 करोड़ रुपये की लागत से लालखेडी स्टॉप डैम मरम्मत कार्य और 4.43 करोड़ रुपये की लागत से मेलकलमा बैराज सहपुलिया का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा 1.39 करोड़ रुपये की लागत से कालियादेह स्टाप डैम का मरम्मत कार्य किया जाएगा. कान्ह नदी पर उज्जैन जिले में 5 बैराज एवं इंदौर जिले में 6 बैराज, इस प्रकार कुल 11 वैराजों का निर्माण किया जाएगा. इस प्रकार क्षिप्रा एवं कान्ह नदीं पर कुल 21 बैराजों/स्टाप डैम का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी सतना व दतिया एयरपोर्ट की देंगे सौगात; यहां की तीर्थ यात्रा होगी आसान

यह भी पढ़ें : PM मोदी इस दिन इंदौर मेट्रो समेत दतिया और सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, जानिए कैसा है प्रोग्राम

यह भी पढ़ें : PM JANMAN: अमेरिका जैसी सड़कों का सपना तो दूर, यहां हाथ में है रोड; देखिए डिंडौरी में अजब-गजब भ्रष्टाचार

यह भी पढ़ें : MP में बिजली चोरों को पकड़वाइए! इतने का इनाम साथ ले जाइए, इंफॉर्मर की जानकारी भी रहेगी गुप्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close