लड़की के लिए मर्डर: दो प्रेमियों की दुश्मनी बनी खूनी खेल, एक ने प्रेमी और उसके साथी को मार डाला

Anuppur Murder: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिले. दोनों की हत्या की गई थीं. यह हत्या दो प्रेमियों के बीच दुश्मनी का नतीजा थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Double Murder in Anuppur: अनूपपुर जिले में एक प्रेमिका को लेकर दो प्रेमियों (Enmity of two lovers) के बीच पनपी दुश्मनी आखिरकार खूनी खेल में बदल गई. अनूपपुर जिले के कोतवाली और चचाई थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. आपको बता दें कि बिलासपुर की एक युवती को लेकर बेमेतरा के एक युवक और अनूपपुर के दूसरे युवक के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. प्रेमिका को परेशान करने को लेकर दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी. इसी रंजिश के चलते अनूपपुर के युवक ने बेमेतरा के युवक को एक खौफनाक जाल में फंसा लिया.

अनूपपुर निवासी युवक ने साजिश के तहत बेमेतरा के युवक को अपने एक दोस्त के साथ ट्रेन से अनूपपुर बुलाया. वहां से दोनों को सुनसान जंगल ले जाकर बेमेतरा से आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. जब दोस्त ने विरोध किया तो उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में इलाज कराने के बहाने दूसरी जगह ले जाकर उसकी भी हत्या कर दी गई.

Advertisement

दो अलग-अलग स्थानों पर मिली लाशें

सोमवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों शवों की शिनाख्त के बाद हत्याकांड की परतें खुलने लगीं. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुख्य आरोपी अनूपपुर निवासी युवक और उसके नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायालय में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की जान ली

यह वारदात प्रेम-प्रसंग की एक दर्दनाक दास्तां बन गई, जहां प्यार की लड़ाई ने दो जानें ले लीं और एक प्रेमी जेल पहुंच गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया, लेकिन इस त्रासदी ने समाज को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब, देखिए दहशत का VIDEO