MP Politics: मिर्ची बाबा ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, दिग्विजय सिंह को कहा धर्म विरोधी, इसलिए हुए नाराज

Mirchi Baba News: कभी कांग्रेस के खेवनहार रहे मिर्ची बाबा, इन दिनों कांग्रेस पार्टी से बेहद नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि मैं अकेला संत था, जिसने कांग्रेस का प्रचार किया, लेकिन ज़ब मैं परेशानी में था, तो उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म विरोधी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mirchi Baba Attacks on Congress: कभी  साधू  संतों को साथ लेकर कांग्रेस (Congress party) के समर्थन में अपरोक्ष रूप से चुनाव  प्रचार तक करने वाले  निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने  अब सियासत से दूरी बना ली हैं. इस संबंध में उन्होंने ग्वालियर (Gwalior) में कहा कि पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) धर्म विरोधी हैं. जब मैं परेशानी में था, तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया. इसके बाद से मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है. अब मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा.

मिर्ची बाबाक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर

दरअसल, मिर्ची बाबा  14 से 21 अप्रैल तक होने जा रहे लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे थे . उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल विकास परिषद की ओर से ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ किया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस पर किया जुबानी हमला

 इस दौरान मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है. अब मैं  अब कभी राजनीति नहीं करूंगा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बरसते  हुए कहा कि मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन ये मेरे नहीं हुए. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आक्रेश जताते हुए कहा कि ये लोग धर्म विरोधी है.

यह भी पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी चयन के लिए BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जानें किस नेता को कहां मिली है जिम्मेदारी?
 

Advertisement

 मिर्ची बाबा की मौजूदगी में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देते हुए यज्ञ के आयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये महायज्ञ भारत में पहली बार होने जा रहा है.  इस लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ के आयोजन से ग्वालियर में सूर्य मंदिर बन जाने से इस अंचल के बिगड़े वास्तुदोष का नाश होगा और क्षेत्र के लोगों की प्रगति होगी. मिर्ची बाबा के निर्देशन में यह महायज्ञ होगा, इसमें 21 आचार्य और देशभर के 11 हजार ब्राह्मण, एक लाख दुर्गा शप्तशती का पाठ करेंगे.

यह भी पढ़ें- Bhind: गोलियों से युवक को भूना फिर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला, खौफनाक वारदात से मचा हड़कंप

Advertisement

Topics mentioned in this article