Chamatkar: कुदरत का करिश्मा! रहस्य बना हैण्ड पम्प, नलका दिन-रात 24 घंटे उगल रहा पानी...

24 Hour Running Water: आंखों देखी खबर है कि उमरिया जिले में एक हैंडपंप दिन-रात लगातार बिना चलाए पानी उगल रहा है. आश्चर्यचकित करने देने वाली उमरिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हैंडपंप का पानी स्थानीय लोग पीने से लेकर ग्रामीण खेत की सिचाई आदि कार्यो में उपयोग करते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
24 hours running water from handpump of umaria

Nature Thunder: आपको यह सुनने में अजीबोगरीब लगेगा, लेकिन आंखों देखी बात है कि उमरिया जिले में एक हैंडपंप दिन-रात 24 घंटे पानी उगल रहा है. आश्चर्य वाली बात यह है कि नलका से पानी निकालने के लिए किसी इलेक्ट्रानिक पंप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. नलके से लगातार निकल रहा पानी स्थानीय लोगों में कौतुहल का विषय बन गया है और अनूठे नलके को देखने से लिए आस-पड़ोस के गांव वाले पहुंच रहे हैं.

आंखों देखी खबर है कि उमरिया जिले में एक हैंडपंप दिन-रात लगातार बिना चलाए पानी उगल रहा है. आश्चर्यचकित करने देने वाला मामला उमरिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हैंडपंप का पानी स्थानीय लोग पीने से लेकर ग्रामीण खेत की सिंचाई कार्यो में उपयोग करते हैं.

पुराना हैण्ड पम्प अचानक उगलने लगा पानी

रिपोर्ट के मुताबिक कुदरत का यह करिश्मा जिले के मानपुर ब्लॉक मझौली गांव में देखा गया है. मझौली गांव में सड़क के किनारे लगे पुराने हैंडपम्प गुरुवार को अचानक पानी उगलने लगा. बिना हैंडंपप चलाए या बिना किसी इलेक्ट्रानिक पंप की मदद से पानी उगल रहे नलकों को जिसने भी देखा वह दंग रह गया.

गर्मी में भी कभी नहीं सूखा हैंपपंप का पानी

आश्चर्यचकित करने देने वाला हैंडपंप एक दो नहीं, बल्कि 5 सालों से अधिक समय पुराना है. खास बात यह है कि पानी की शुद्धता भी ठीक रहती है और रिकार्ड है कि यह हैंडपंप कभी कड़ाके की गर्मी में नहीं सूखा. चमत्कारी हैंपपंप का उपयोग गांव के लोगों के अलावा वहां से गुजरने वाले मुसाफिर भी करते हैं.

वैज्ञानिकों का मत है भूमिगत जलस्तर एक निश्चित गहराई में कई बार अपना जल स्तर मेंटेन करता है, ऐसी स्थिति में कई बार नीचे पानी अधिक होने पर स्वतः ही पानी जमीन में छिद्र मिलने पर बाहर रिसने लगता है, लेकिन मझौली गांव में दिन-रात पानी उगल रहा नल रहस्य बन गया है.

पीएचई विभाग के अफसर बताई यह वजह

मामले पर पीएचई विभाग के अफसर का कहना है कि गांव में हैंडपंप के लिए वर्षों पहले बोरवेल किया गया था, तब से लगातार पानी जमीन से निकलना प्रारंभ हो गया था. रिसर्च से पता चला है कि जमीन के नीचे पानी का स्रोत का स्तर अच्छा है, इसलिए नलका पानी उगल रहा है. 

Advertisement

रहस्य बना 24 घंटे पानी उगल रहा नलका

हालांकि वैज्ञानिकों का मत है भूमिगत जलस्तर एक निश्चित गहराई में कई बार अपना जल स्तर मेंटेन करता है, ऐसी स्थिति में कई बार नीचे पानी अधिक होने पर स्वतः ही पानी जमीन में छिद्र मिलने पर बाहर रिसने लगता है, लेकिन मझौली गांव में दिन-रात 24 घंटे पानी उगल रहा नल रहस्य बन गया है.

ये भी पढें-कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश 

Advertisement
Topics mentioned in this article