Drug Factory Busted: नशे की फैक्ट्री पर रतलाम पुलिस का वार; मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, 10 KG ड्रग्स समेत ये मिला

Ratlam Drug Factory Busted: प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह ड्रग फैक्ट्री किसी एक जिले तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसके तार मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों तक फैले हो सकते हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस को यह देखकर भी हैरानी हुई कि फैक्ट्री में नशे के साथ-साथ अवैध हथियारों का जखीरा भी मौजूद था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ratlam MD Drug Factory Busted: नशे की फैक्ट्री पर रतलाम पुलिस का वार; मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, 10 KG ड्रग्स समेत ये मिला

Ratlam Drug Factory Busted: मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ लड़ाई में रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने इतिहास रच दिया है. ग्राम चिकलाना में की गई इस बड़ी कार्रवाई को मध्य प्रदेश का पहला मामला माना जा रहा है, जहां राज्य पुलिस ने एमडी (MD) ड्रग बनाने की पूरी फैक्ट्री का खुलासा किया है. रतलाम जिले के चिकलाना गांव में संचालित इस अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. मौके से केमिकल का घोल जब्त किया गया है, जिससे एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी. पुलिस ने 16 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं.

Ratlam Drug Factory Busted: गिरफ्त में आरोपी

हथियार, लग्जरी गाड़ियां और वर्दी तक बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को यह देखकर भी हैरानी हुई कि फैक्ट्री में नशे के साथ-साथ अवैध हथियारों का जखीरा भी मौजूद था. पुलिस ने मौके से दस किलो एमडी ड्रग, दो बंदूकें और 90 जिंदा कारतूस, पांच महंगी कारें, एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी, चंदन की लकड़ी, तथा दो मोर भी जब्त किए हैं.

राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड भी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड आरोपी याकूब लाला भी गिरफ्तार किया गया. लंबे समय से फरार चल रहा याकूब लाला इस ड्रग नेटवर्क का अहम किरदार माना जा रहा है.

कई राज्यों तक फैले नेटवर्क की आशंका

प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह ड्रग फैक्ट्री किसी एक जिले तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसके तार मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों तक फैले हो सकते हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि एमडी ड्रग की सप्लाई किन-किन शहरों और राज्यों में की जा रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Factory: ₹92 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश: अंडरवर्ल्ड का नया धंधा, D-Gang की एंट्री

यह भी पढ़ें : Guna Accident: कार का शीशा तोडकर अंदर आ गई नीलगाय; मां की गोद में बैठी बच्ची की मौत, गाय भी नहीं बची

Advertisement

यह भी पढ़ें : IPS Service Meet 2026: पुलिस को सलाम; CM मोहन का ऐलान, 7500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, प्रमोशन जल्द

यह भी पढ़ें : Drug Case: लहसुन में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी! मंदसौर से मुंबई तक सप्लाई, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

Advertisement