होटल में ठहरने वाले जोड़े सावधान! जली थी लाइट, हटा था पर्दा और खिड़की से बन गया कपल का आपत्तिजनक वीडियो

एक कपल के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. राजस्थान के एक कपल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक युवक ने होटल के कमरे में चुपके से रिकॉर्ड किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो- मेटा एआई.

प्रेमी जोड़े या दंपती जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो उन्हें कई बार होटल में ठहरना पड़ता है. इस दौरान उन्हें बहुत सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वह कुछ ऐसे लोगों के घिनौने कृत्यों का शिकार हो जाते हैं, जिससे उन्हें सामाजिक जीवन में परेशानी झेलनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही राजस्थान के एक कपल के साथ हुआ, जो सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरा था.

कपल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक युवक ने होटल के कमरे में चुपके से रिकॉर्ड किया था. आरोपियों के खिलाफ मंडी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.  होटल मैनेजर की शिकायत पर मंडी थाने में चार युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

जानकारी के अनुसार, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित एक होटल में राजस्थान का कपल ठहरा हुआ था. सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि मंडी थाने में 8 दिसंबर को होटल डमरूवाला के मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. आवेदन के अनुसार, शिकायतकर्ता मैनेजर ने आपत्तिजनक अवस्था का एक वीडियो सुमित पैरवाल नामक व्यक्ति के मोबाइल में देखा.

लाइट ऑन थी और खुला था पर्दा

सुमित पैरवाल कथित तौर पर एक अन्य होटल में काम करता है. मैनेजर ने तत्काल पहचान लिया कि यह वीडियो उनके होटल डमरूवाला में ठहरे कपल का है. पूछने पर सुमित पैरवाल ने बताया कि वीडियो उसने ही बनाया है. उसने स्वीकार किया कि होटल के कमरे की लाइट चालू होने और पर्दा खुला होने के कारण उसने यह वीडियो बनाया और फिर इसे वॉट्सऐप के जरिए अपने मित्रों को भी भेजा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूरे गांव को बताया वक्फ की संपत्ति, बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन; दरगाह के पास का अतिक्रमण ढहाया

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने होटल मैनेजर कृष्णपाल वर्मा की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की. मंडी थाना पुलिस ने अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल, कमलेश उर्फ  कनक कौशल के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अग्रीम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.