"सॉरी मम्मी-पापा,मेरे मन में सुसाइडल थॉट्स आ रहे हैं..."छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Maihar Student Sucide Case: मैहर में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है. जांच में उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे में सतना रोड पर रहने वाले 19 साल के युवक ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक स्वयं चौधरी पिता ओमप्रकाश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. शुक्रवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची. वहां देखा कि कमरे में सीलिंग फैन के एंगल में पर्दे के फंदे पर युवक का शव लटक रहा है. पास में ही कुर्सी पड़ी थी.
 पता चला कि फांसी लगाने के लिए स्वयं में सीलिंग फैन खोलकर नीचे रखा फिर उसी एंगल में लटक गया. 

तलाशी के दौरान मृतक के पास से 14 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि सॉरी मम्मी-पापा मुझे अनवांटेड थाॉट्स आ रहे हैं.... मेरे मन में सुसाइडल थॉट्स आ रहे हैं. 

सुसाइड नोट में यह लिखा-

"मुझे अनवांटेड थॉट्स आ रहे हैं और दिमाग फट रहा है, मुझे एंजाइटी की प्रॉब्लम है और मेरे मन में सुसाइडल थॉट्स आ रहे हैं. अब जिंदगी अच्छी नहीं लग रही. सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना आप सब लोग अपना ख्याल रखना. मुझे तो मेरे सब कॉन्शियस माइंड ने जीते जी मार दिया. बॉय मम्मी पापा...मैं आप लोगों की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाया. मुझे माफ करना और दादी का ध्यान रखना उन्हें शुगर है. उनको देखभाल की जरूरत है. सॉरी मम्मी-पापा आप लोग अपना ख्याल रखना बाय. मेरी आत्महत्या में किसी का कोई दोष नहीं है." 

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है. मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है. मृतक के पिता व्यापारी हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक काफी तनाव से गुजर रहा था. पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें एक्टर अक्षय कुमार व अन्य को हाईकोर्ट का नोटिस, फिल्म जॉली LLB-3 के गाने "भाई वकील है" पर आपत्ति का मामला

Topics mentioned in this article