Indore: हरीश बनकर किया रेप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव... आरोपी के भाई ने की जबरदस्ती, तीन महिला सहित 6 पर केस दर्ज

Indore Rape Case: इंदौर में एक युवती के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और उसके साथ रेप किया. इसके बाद शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. बात नहीं मानने पर युवती के साथ मारपीट भी की गई. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस ने रेप आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज किया मामला

Indore Serious Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन (Rape and Religion Change) का बड़ा मामला सामने आया है. जिले के चंदन नगर में एक 24 साल की युवती के साथ रेप, धर्म परिवर्तन और धमकाने का मामला सामने आया. पुलिस (Indore Police) ने इस मामले में तीन महिला सहित कुल 6 लोगों पर गंभीर धाराओं में कारवाई की है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने हरीश बनकर युवती के साथ दोस्ती बढ़ाई और बाद में उसका रेप किया. शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने को लेकर दबाव बनाया और उसके साथ मारपीट भी की. 

चदंन नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर हरीश ठाकुर उर्फ अरशद पठान उसके भाई साबिर पर रेप और धर्म परिवर्तन के मामले में केस दर्ज किया है. आरोपियों के पिता कादीर, परिवार की तीन महिलाओं पर धमकाने और मारपीट को लेकर आरोपी बनाया है. पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ फेरी का काम करती है. वहीं, आरोपी हरीश उर्फ अरशद पैसेजर ऑटो का ड्रायवर है. उससे करीब 6 माह पहले संपर्क हुआ. तब आरोपी ऑटो रिक्शा से छोड़ने जाने के लिये मिला था. तब उसने अपना नाम हरीश बताया.

Advertisement

मां को पहले किया प्रसन्न

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मां से पूछा था कि आपको ऑटो लगती है तो मां ने कहां कि काम को लेकर रोज जाना होता है तो ऑटो चाहिए होती है. इसके बाद वह लाने ले जाने का कुछ दिन काम करने लगा. एक दिन हरीश ने मां से कहां कि आपकी बेटी पंसद है. उसने बताया कि वह अनाथ है. इस पर पीड़िता से शादी करने की बात की. परिवार ने हां की, तो आरोपी अगस्त में घर पर मिलने आया तब उसने रेप किया.

Advertisement

शादी करने से किया इंकार

हरीश उर्फ अरशद ने बाद में पीड़िता से कहां कि वह बड़ी शादी नहीं कर सकता है. उसने छोटे-मोटे प्रोग्राम करने की बात कही. उसने कहां कि उसके पास रुपये नहीं है. इस बात पर पीड़िता का परिवार राजी हो गया. इसके कुछ दिन बाद वह गलत सबंध बनाने को लेकर जिद्द करने लगा. जब पीड़िता ने इंकार किया, तो उसके साथ आरोपी ने मारपीट की. कहां कि तुमसे शादी करने वाला हूं. यह सब सहन करना होगा. 

Advertisement

धार्मिक स्थानों पर गया साथ

हरीश गणेश विसर्जन और माता दर्शन के लिए उसके साथ धार्मिक स्थानों पर भी गया था. इस दौरान कही भी उसने दूसरे धर्म होने की शंका नहीं होने दी. एक दिन उससे शादी की बात कही, तो उसने कहां कि वह धर्म बदल ले. उसे लगा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन, उसने बताया कि वह हरीश नहीं है. उससे शादी नहीं निकाह करना पड़ेगा. हमारे ईमाम साहब जो कहते है, हमें वह करना पड़ेगा. इसके बाद हरीश चले गया.

ये भी पढ़ें :- प्रेमिका के पिता ने नहीं होने दी शादी, तो प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम

पहले भाई ने किया रेप

पीड़िता ने बताया कि वह पूरे मामले की हकीकत पता करने के लिए 9 दिसंबर को हरीश उर्फ अरशद पठान के घर पहुंची, तो यहां उसके पिता कादिर मिले. बाद में अंदर अरशद और उसका भाई साबिर मिला था. वह देखकर चौक गया. इसके बाद उसने दोहराया कि उसकी बात मान ले और वह शादी कर लेगा. उसके भाई साबिर ने कहां कि अरशद नहीं रखना चाहता, तो उसके साथ रह ले.

उसने साबिर को धक्का दिया, तो वह अंदर हाथ पकड़कर ले गया. यहां पर चाकू दिखाकर गला काटने की धमकी दी. कहां कि यह बात किसी को बताई तो ठीक नहीं होगा. पीड़िता ने जब घर जाकर मां को पूरी बात बताई, तो डर के चलते कुछ दिन तक घर से नहीं निकले. इसके बाद कुछ हिंदूवादियों से संपर्क कर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :- Indore: 14 साल के बच्चे के यौन शोषण का मामला, आधे दर्जन लोगों के खिलाफ लगा POCSO केस, जानिए पूरी घटना

Topics mentioned in this article