Love Affair: प्रेम प्रसंग में तीन ने पिया जहर, शराब में जहर मिलाते साले का वीडियो हुआ वायरल... जानें-क्या है पूरा मामला

Ujjain Love Affair News: प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में उज्जैन में तीन लोगों ने जहर पी लिया. इसमें से दो की मौत भी हो गई. मामले में साले का शराब में जहर मिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain Murder Case: साले ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो किया वायरल

Ujjain Love Affair Death News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से गंभीर घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते साले ने अपने जीजा और उसके भतीजे को जहर देकर खुद भी उसे पी लिया. घटना में वह बच गया, लेकिन जीजा और भतीजे की मौत हो गई. खास बात है कि साले ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है. 

शराब में मिलाकर दिया जहर

उज्जैन स्थित ग्राम सरवाना निवासी अरुण चंद्रवंशी, उसका भतीजा राम प्रसाद और उसका साला बंटी एमआर 5 स्थित पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे शुक्रवार रात शराब पीने गए. यहां बंटी ने तीनों के शराब के गिलास में जहर मिला दिया. इसके बाद तीनों ने शराब पी और अपनी बाइक से घर चले गए. जहां हालत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई. वहीं, बंटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया. 

Advertisement

जहर मिलाते हुए वीडियो 

बंटी ने शराब में जहर अरुण और राम प्रसाद के सामने ही मिलाते हुए वीडियो भी बनाया. इस दौरान राम प्रसाद ने उसे रोकने का प्रयास भी किया. शराब पीने के बाद उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके लिखा, मोहब्बत की वजह से ये दिन देख लो आप. शनिवार सुबह घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operation: पकड़े गए खूंखार नक्सली माड़वी और कवासी, पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर ऐसे किया गिरफ्तार

Advertisement

प्रेम प्रसंग या विवाद 

मामले में मृतक अरुण के भाई विनोद ने बताया कि भाभी तारा चाहती थी कि अरुण उज्जैन में रहे लेकिन, वह गांव में रहना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था. भतीजे और भाई को जहर बंटी ने दिया और वह बच गया. सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि अरुण को करीब पहले ताजपुर की किसी युवती को भगा ले जाने पर गिरफ्तार किया था. प्रकरण में कल पेशी थी. घटना की असल वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Republic Day Flag Hoisting: राज्यपाल भोपाल में CM इंदौर में फहराएंगे तिरंगा, ये रही मंत्रियों की लिस्ट