विज्ञापन
Story ProgressBack

आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक... जीतू पटवारी बोले- बजट में BJP ने बोले चार झूठ!

जीतू पटवारी ने कहा, 'हर साल 2 करोड़ नौकरी के झूठ को देश का युवा पहचानता है इसलिए भाजपा के असली चेहरे और चरित्र को भी अब बखूबी जानता है. इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा 'राजनीतिक झूठ' कहूंगा.'

आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक... जीतू पटवारी बोले- बजट में BJP ने बोले चार झूठ!
जीतू पटवारी ने अंतरिम बजट को बताया बीजेपी सरकार का 'झूठ'

Jitu Patwari on Union Budget 2024: केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपना अंतरिम बजट पेश किया. एक ओर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बजट को विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी बता रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भी पूरी ईमानदारी से चार झूठ बोले हैं... आर्थिक झूठ, सामाजिक झूठ, राजनीतिक झूठ और नैतिक झूठ.' 

पटवारी ने कहा, '80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा 'आर्थिक झूठ' है क्योंकि मैं जिस देश में रहता और लोगों से मिलता हूं वहां गरीबों की परिभाषा अलग है और भाजपा के सरकारी कागजों में गरीब की उपस्थिति अलग तरह से दिखाई और दर्शायी जा रही है.'  

यह भी पढ़ें : सीएम साय ने की घोषणा, टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी 10 लाख की आर्थिक सहायता...

'45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'

जीतू पटवारी ने कहा, 'मेरे मध्य प्रदेश में ही 'लाड़ली बहना योजना' में 3000 रुपए प्रतिमाह देने का दावा कर, वादे से मुकरने वाली भाजपा यदि करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा कर रही है, तो इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा 'सामाजिक झूठ' कहूंगा.' उन्होंने कहा, 'सच्चाई यह है कि पिछले 45 सालों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है लेकिन, झूठ के पांवों पर दौड़ने वाली भाजपा सरकार का दावा है कि 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है.'

'दो करोड़ नौकरी का वादा सबसे बड़ा राजनीतिक झूठ'

जीतू पटवारी ने कहा, 'हर साल 2 करोड़ नौकरी के झूठ को देश का युवा पहचानता है इसलिए भाजपा के असली चेहरे और चरित्र को भी अब बखूबी जानता है. इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा 'राजनीतिक झूठ' कहूंगा.' उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का ढोल इतना पीटा कि वह फट गया लेकिन, नैतिकता के नाम पर 'तीन काले कानून' जैसी अनैतिक नीतियां बनाने वाली बीजेपी अब उस फटे हुए ढोल को भी जोर-जोर से बजा रही है.'

यह भी पढ़ें : 'विकसित भारत के चार स्तंभों को मजबूत करेगा नया बजट', पीएम मोदी ने 'टीम निर्मला' को दी बधाई

'चार गुना बढ़ गई किसान की लागत'

उन्होंने कहा, 'गरीबी में फंसा, महंगाई से लड़ता, कर्ज में डूबा किसान इस बात को जानता है कि आय तो दोगुनी नहीं हुई, लागत जरूर चार गुना बढ़ गई है. लेकिन, फिर केंद्रीय वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा 'नैतिक झूठ' कहूंगा.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक... जीतू पटवारी बोले- बजट में BJP ने बोले चार झूठ!
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;