Indore Crime: 'अंकल ने कहा, आगे आकर बैठ जाओ', 7वीं में पढ़ने वाली बच्ची की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने लिया एक्शन

Bad Touch in Indore: इंदौर से बैड टच का मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो चालक ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के साथ बदसलुखी की. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर पुलिस ने छेड़छाड़ में आरोपी ऑटो चालक को किया गिरफ्तार

Indore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जूनी इंदौर इलाके में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब छात्रा स्कूल से घर आ रही थी, तब ऑटो रिक्शा चालक (Auto Driver Crime) ने उसे आगे की सीट पर बैठाया और उसे गलत तरीके से टच करने लगा. इस पूरी घटना के बारे में उसने घर पहुंचकर अपने परिवार को बताया. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरेापी को हिरासत में ले लिया गया है.

छात्रा ने की ये शिकायत

बैड टच से पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह भंवरकुआ इलाके में रहती है और शिकायत पर संजू अकंल ऑटो ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है. जूनी इंदौर में ऑटो से स्कूल आती-जाती है. सोमवार को स्कूल की दोपहर में छुट्टी हुई, तब सभी बच्चों के साथ वह पीछे की सीट पर बैठी थी. तभी संजू अकंल ने सभी को घरों पर उतारा. इसके बाद उसे छोड़ने घर जा रहा था. उन्हें तीन सवारी मिली, तो उन्होंने कहां कि आगे की सीट पर आ जाओ...

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में हादसा ! श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस से स्कूली बच्चियों का घुटा दम

Advertisement

परिवार ने पुलिस में की शिकायत

बच्ची ने बताया कि ऑटो चालक सवारी को उतार कर वहां से माणिक ब्रिज पर आकर ऑटो रोकी ओर गलत तरीके से शरीर और चेहरे पर भी टच किया. बाद में डर के चलते वह पीछे चली गई. घर पहुंचने पर दीदी को पूरी बात बताई इसके बाद माता-पिता से बात कर थाने पहुंचे. रात में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP Pre Board Paper Leak: 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड पेपर लीक के खुलासे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, DEO ने बताया सामान्य बात

Topics mentioned in this article