26 minutes ago

Operation Sindoor India Pakistan Attack LIVE:  भारत और पाकिस्‍तान (India Pakistan Attack) के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारतीय सेना पाकिस्तान पर करारा प्रहार कर रही है और पराक्रम के आगे पाकिस्‍तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है. दरअसल, पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमलों (India Operation Sindoor India Pakistan Attack) की कोशिश की. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया. 

भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, '7 और 8 मई की आधी रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान के इन हमलों को इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने निष्क्रिय कर दिया. अब भारत ने पाकिस्तान लाहौर में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है.'

वहीं पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों के मलबे को अब भारत बरामद कर रहा है, ताकि पाकिस्तानी हमलों को साबित किया जा सके. पाकिस्तान के निशाने पर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकाने शामिल थे.

हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल

इधर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया. गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए. हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. 

पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला (India Pakistan Attack News)

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी हमलों को तबाह कर दिया था. इसमें लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 मिसाइलों से हमले किए थे. इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को भी तबाह किया गया. 

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने 7 की अलसुबह पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों पर प्रमुख एयर स्ट्राइक्स कीं, जिसमें कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर शामिल है. यह ऑपरेशन भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई थी.

यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट...

ये भी पढ़े: बोर्डिंग से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्री, पाकिस्तानी हमले के बीच हवाई यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी 

ये भी पढ़े: 

May 09, 2025 22:49 (IST)

India Pakistan Attack News live : पाकिस्तानी ड्रोन हमले से फिरोजपुर में एक परिवार प्रभावित

फिरोजपुर, पंजाब: पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में डॉ. कमल बागी ने बताया, "ड्रोन-बम की वजह से 3 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है, बाकी 2 लोग कम जले हैं. हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है. वे एक ही परिवार के हैं..."

May 09, 2025 22:42 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE : सेना ने श्रीनगर में किया दुश्मन के ड्रोन हमले को नाकाम

पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कभी ड्रोन से, कभी फायरिंग तो कभी कुछ हर प्रकार से भारत पर हमला कर रहा है. लेकिन हर बार भारतीय सेना उसके हमले को नाकाम कर रही है. श्रीनगर में 15 ड्रोन से हमला किया था. इसे भी सेना ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए असफल कर दिया.

May 09, 2025 21:40 (IST)

भारतीय सेना के समर्थन में MP में निकाली रैली

मध्य प्रदेश में भारतीय सेना के समर्थन में रैली निकाली गई है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सलाम किया है. बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कहा, "आज भोपाल के आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां भारती के समक्ष भारत माता चौक पर भारत माता की आरती कर संकल्प लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया है. भारत पर पाकिस्तान ने जो आक्रमण करने का प्रयास किया उसका हमारी सेनाओं ने करारा जवाब दिया है. भारत की तीनों सेनाओं को मां भारती ताकत दें इस संकल्प के साथ हमने आज आरती की है."

May 09, 2025 21:38 (IST)

Operation Sindoor 2.0 : पाकिस्तानी ड्रोनों को गिराया गया

जम्मू और कश्मीर में दुश्मन के हर हमले का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है. अखनूर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को गिराया गया. धमाकों की आवाज़ सुनी जा सकती है.

Advertisement
May 09, 2025 21:11 (IST)

Pakistan border tension : सांबा में धमाकों की आवाज सुनी गई

पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में कम्प्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है. सांबा में धमाकों की आवाज सुनी गई, जब भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया.जम्मू,सांबा,पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए: रक्षा सूत्र

May 09, 2025 21:05 (IST)

पाकिस्तान ने पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल दागी

जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल दागी है. शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक हुआ। इसे नाकाम कर दिया गया.

Advertisement
May 09, 2025 20:57 (IST)

Pakistan border tension : पठानकोट में ब्लैकआउट

पठानकोट में ब्लैकआउट हुआ.पुलिस सड़क पर गाड़ियों की भी लाइट्स बंद करवा रही है.

May 09, 2025 20:52 (IST)

India Pakistan Attack : जम्मू में ब्लैक आउट, बज रहे सायरन

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच  जम्मू में ब्लैक आउट है. सायरन बज रहे हैं. इस की जानकारी CM उमर अब्दुल्ला ने X पर पोस्ट करते हुए दी है. वहीं, उरी-पुंछ और कुपवाड़ा में फायरिंग की खबर आई है.

Advertisement
May 09, 2025 20:19 (IST)

Pakistan border tension : पीएम आवास में बैठक, दिल्ली AIIMS ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां की कैंसिल

पीएम आवास में PM नरेंद्र मोदी,  CDS, NSA और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बैठक चल रही है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के माहौल को देखते हुए दिल्ली AIIMS ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां की कैंसिल कर दी है.

May 09, 2025 19:20 (IST)

Pakistan border tension LIVE: PM आवास पहुंचे तीनों सेना प्रमुख

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मध्य देश की सेना हर मोर्चे पर दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इसीक्रम में पीएम आवास में एक बड़ी बैठक है. इस बैठक में शामिल होने के लिए जल, थल और वायु सेना के प्रमुख पीएम आवास पहुंचे हैं.

May 09, 2025 19:08 (IST)

Opration Sindoor Live : इन चार राज्यों में बांटा जाएगा पाकिस्तान की ओर बहने वाला पानी

पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी का इस्तेमाल भारत के उन राज्यों में किया जाएगा जहां जल संकट है. ताजा अपडेट के मुताबिक  राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में पानी की कमी की भरपाई पूरी की जाएगी. सिंधु जल समझौते को लेकर आज जल शक्ति मंत्रालय की अहम बैठक हुई. पानी को कैसे इन राज्यों तक पहुंचाना है, क्या कार्ययोजना हुई है, ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई. 

May 09, 2025 17:51 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: MEA और सेना की PC पर ये बोले विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी ने कहा- पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों के अलावा नागरिकों को भी निशाना बनाया. भारत ने जिम्मेदार रुख अपनाते हुए उनको जवाब दिया.पाकिस्तान ने फिर से धार्मिक स्थानों को भी निशाना बनाया. पूंछ में गुरुद्वारे पर भी अटैक हुआ है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने ननकाना साहिब को टारगेट किया है...ये पाकिस्तान की ओर से भटकाने की कोशिश है.

May 09, 2025 17:44 (IST)

Pakistan border tension : सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

1- पाकिस्तानी सेना ने आधी रात सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की

2- पूरी पश्चिम सीमा पर भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया गया. 
3- पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलीबारी भी की
4- लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया 
5- भारतीय बलों ने कई ड्रोनों को मार गिराया.
6- इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठों का संभावित मकसद वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था.
7- ड्रोन के मलबे की फरेंसिक जांच की जा रही है. रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की के ड्रोन हैं
8- रात में पाकिस्तान के एक हथियारबंद ड्रोन ने भठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की, उसे गिरा दिया गया. 
9- इस हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर ड्रोन लॉन्च किए गए. इसमें एक ड्रोन एडी रेडार को तबाह करने में कामयाब रहा.


May 09, 2025 17:43 (IST)

India pakistan attack news live : भारतीय वायुसेना ने काफी संयमित प्रतिक्रिया दी

अधिकारियों ने बताया कि कराची और लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं, जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है. भारतीय वायुसेना ने काफी संयमित प्रतिक्रिया दी.

May 09, 2025 17:40 (IST)

Operation Sindoor 2.0 : सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेसवार्ता में बताया गया कि 8 मई को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पूरी पश्चिमी सीमा पर गोलीबारी की. लेह से लेकर सर क्रीक तक के इलाके में 300-400 तक ड्रोन से अटैक किया.ये पता चला है कि ये ड्रोन तुर्की के हैं.पाकिस्तान ने कश्मीर के पूंछ, मेंढर, उधमपुर और अखनूर में नियंत्रण रेखा के पार भारी गोलीबारी की. पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

May 09, 2025 17:36 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MEA और सेना की PC शुरू

India Pakistan Attack LIVE:  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MEA और सेना के अधिकारियों की PC शुरू हो चुकी है.

May 09, 2025 17:16 (IST)

Harpy Drone Strike : IG बोले-ग्वालियर संवेदनशील लेकिन इंतजाम चाक चौबंद

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ग्वालियर हाई अलर्ट पर है . इसकी ख़ास वजह हैं कि रक्षा से जुड़े अनेक संस्थानों की मौजूदगी. यही वजह हैं कि यहां चप्पे चप्पे चप्पे पर निगाह है. साथ ही किसी भ्ही आपातकालीन स्थिति मे नागरिको की मदद के लिए सभी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कंप्लीट कर ली गई है. ग्वालियर के आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि ग्वालियर जिला किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

May 09, 2025 17:11 (IST)

Operation Sindoor 2.0 : जल्द ही शुरू होगी MEA और सेना के अधिकारियों की प्रेस ब्रीफिंग

शाम 5.30 बजे MEA की प्रेस ब्रीफिंग होगी. इस बीच MEA  और सेना के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी जाएगी.

May 09, 2025 16:41 (IST)

India pakistan war updates : पाकिस्तान को हमने मुंहतोड़ जवाब दिया

भारत- पाक के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा- पाकिस्तान ने नापाक हरकत किया है. हमने मुंहतोड़ जवाब दिया. देश की सेना और हमारे लिए गर्व का पल है. आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी जवाब देने में हम सफल रहे हैं. हमारे पास अब सारी सुविधाएं हैं, जो विकास इजरायल और दूसरों देशों के पास नहीं है, वो हमारे पास हैं. मैंने मीटिंग बुलाई थी, सभी चुनौती से लड़ेंगे. एमपी की जनता का ख्याल है. दुश्मन लगातार मार खा रहा है. 


May 09, 2025 16:25 (IST)

Operation Sindoor LIVE News: MP के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, इनको लौटने के निर्देश

भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच मध्य प्रदेश सरकार भी चौकन्ना है. तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए मोहन सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्‌टी पर रोक लगा दी है. वहीं, छुट्‌टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लौटने को कहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें साफ कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर न जाएं.

May 09, 2025 15:36 (IST)

India Airstrike LIVE Update : दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से अधिक उड़ाने कैंसिल

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा अपडेट आया है. दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से अधिक उड़ाने कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं, 9 से अधिक इंटरनेशनल उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं. हाईलेवल मीटिंगों का दौर जारी है.

May 09, 2025 15:28 (IST)

मुंबई में भारत-पाकिस्तान तनाव पर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पुलिस, कोस्ट गार्ड, नेवी सभी अलर्ट मोड पर है...SOP तैयार हैं उसके अनुसार जो-जो चीज़ें करनी की जरूरत है वो हमने किया है...एक बैठक भी हमने बुलाई हुई है. हम अलर्ट मोड पर हैं. "

May 09, 2025 15:00 (IST)

Operation Sindoor News LIVE: महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम का बयान, कहा-भारत पूरी तरह से तैयार

महाराष्ट्र डीसीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "भारत पूरी तरह से तैयार है. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की है ये अभी भी जारी और हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी. महाराष्ट्र भी पूरी तरह से अलर्ट है, यहां के लोगों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है.

May 09, 2025 14:54 (IST)

India Pakistan Tensions LIVE Update: एस जयशंकर की ब्रिटेन के विदेश मंत्री से बात

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर बातचीत की है. एक ट्वीट में एस. जयशंकर ने बताया कि दोनों के बीच चर्चा आतंकवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित थी, जिसके लिए शून्य-सहिष्णुता होनी चाहिए.

May 09, 2025 14:52 (IST)

Pakistani Shelling LIVE Updates: जम्मू में पाकिस्तानी गोलीबारी से तबाह घर

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन की देर रात जम्मू के कई इलाकों में एलओसी के पास फायरिंग की. इसमें कई घरों को क्षति पहुंची है.

May 09, 2025 14:45 (IST)

Operation Sindoor LIVE News: एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद में भारत की जीत के लिए मांगी दुआ

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद, भोपाल में जुम्मे की नमाज पड़ी गई. साथ ही, भारत की सफलता पर हजारों मुस्लिम लोगों ने दुआ मांगी है. दुआ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत का तिरंगा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

May 09, 2025 14:39 (IST)

Operation Sindoor LIVE Updates: शिवराज सिंह ने दी जानकारी, कहा-आपात स्थिति के लिए हम पूरी तरह तैयार

देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि हमारे अन्न भंडार पर्याप्त है इस बार भी बंपर उत्पादन हुआ है, किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं निश्चिंत रहें बेफिक्र रहे.

May 09, 2025 14:33 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: टकराव का हल शांति से निकाले भारत और पाकिस्तान: महबूबा मुफ्ती

भारत-पाकिस्तान तनाव पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "बच्चों और महिलाओं का क्या दोष है कि वे इस गोलीबारी में फंस रहे हैं?... सैन्य कार्रवाई लक्षणों का इलाज करती है, मूल कारण का नहीं. यह कभी समाधान या शांति प्रदान नहीं करती है. दोनों ही तरह के मुद्दे हैं.'

May 09, 2025 14:28 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी की तस्वीरें आई सामने

जम्मू-कश्मीर: पुंछ के एक घर से सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान की गोलाबारी के सबूत मिले हैं.

May 09, 2025 14:21 (IST)

Operation Sindoor Live: 2 घंटे तक चली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख की बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की बैठक 2 घंटे तक चलीं. एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी दी. वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ ताजा हालात की जानकारी दी. 

May 09, 2025 14:19 (IST)

India Pakistan News LIVE: ये तस्वीर उड़ा देगी पाकिस्तान की नींद

पाकिस्तान से तनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग का दौर जारी है. इस बैठक में तीनों सेनाध्यक्ष भी शामिल हुए हैं. वहीं बैठक से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राजनाथ सिंह और तीनों सेनाध्यक्ष गदगद दिख रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीर पाकिस्तान की नींद जरूर उड़ा सकती है. 

May 09, 2025 14:08 (IST)

Operation Sindoor Live: 'ऑपरेशन सिंदूर' से देश का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ा है- मोहन भागवत

ऑपरेशन सिंदूर पर मोहन भागवत ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक तंत्र के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए केंद्र सरकार के नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों को बधाई देते हैं. हिंदू पर्यटकों के क्रूर नरसंहार में पीड़ित परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाने के लिए की गई इस कार्रवाई से पूरे देश का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ा है. हम इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादियों, उनके बुनियादी ढांचे और सहायक प्रणालियों के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश पूरी भावना और कार्रवाई के साथ सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है.

May 09, 2025 13:59 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों के छिपाया- सूत्र

भारत के पाकिस्तान पर किए गए ओपेरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घबरा गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसका खास गुर्गा छोटा शकील और मुन्ना झिंगड़ा को छिपा दिया.  यह जानकारी सूत्रों से मिली है. 

May 09, 2025 13:26 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: LOC पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी, कई स्थानीय लोग घायल

LOC पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी है. इस गोलीबारी में कई स्थानीय नागिरकों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा LOC के पास बसे गांवों में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी पहुंचकर, वहां मौजूद हालात का जायजा लिया. 

May 09, 2025 13:07 (IST)

ये हैं पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने वाले भारतीय हीरो

May 09, 2025 13:05 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है-बीसीसीआई अधिकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल लीग को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है.  बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है.'

इधर, दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू किया जाएगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई. कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश उस समय पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच खेल खेला जा रहा था. हालांकि ब्लैकआउट  के चलते इस मैच को बीच में रद्द कर दिया गया.

May 09, 2025 12:43 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: अमित शाह से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच  NSA अजीत डोभाल अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. 

May 09, 2025 12:25 (IST)

आईपीएल के बाकी मैच स्थगित

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने बड़ा फैसा लिया है. आईपीएल के बाकी मैच स्थगित कर दिए गए हैं. 

May 09, 2025 12:17 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: IPL के बाकी मैच स्थगित हे सकते हैं, BCCI को लेकर बड़ी बैठक जारी, थोड़ी देर में फैसला

भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, IPL को लेकर BCCI को लेकर बड़ी बैठक जारी है. इस बैठक के बाद आईपीएल के बाकी मैच स्थगित हे सकते हैं. बता दें कि थोड़ी देर में फैसला आएगा. 

May 09, 2025 12:09 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: अमित शाह की बैठक, BSF-CISF के डीजी होंगे शामिल

आज दोपहर गृहमंत्री अमित शाह बैठक लेंगे. इस बैठक में बॉर्डर के हालात की समीक्षा लेंगे. इस बैठक में  BSF-CISF के डीजी शामिल होंगे.

May 09, 2025 12:07 (IST)

उरी में हुई बीती रात की फायरिंग में 8 घायल, महिला की मौत

उरी में हुई बीती रात की फायरिंग में 8 घायल हो गए हैं. 1 महिला की मौत हो गई है. सभी घायल बारामुला मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं.

May 09, 2025 12:02 (IST)

बैठक में शामिल होने गृह मंत्रालय पहुंचे गृहसचिव गोविंग मोहन

गृहसचिव गोविंग मोहन बैठक के लिए गृहमंत्रालय पहुंचे

May 09, 2025 12:00 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे CISF के डीजी

बैठक के लिए CISF के डीजी गृह मंत्रालय पहुंचे. 

May 09, 2025 11:15 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: आकाश मिसाइल का नया वर्जन है 'आकाश प्राइम'

27 सितंबर 2021 को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर, ओडिशा से इसका सफल टेस्ट किया गया था.

टेस्ट में इस मिसाइल ने अपनी पहली उड़ान में दुश्मन के विमानों की शक्ल में बनाए गए एक मानव रहित हवाई लक्ष्य को रोक कर नष्ट कर दिया था.

मौजूदा आकाश प्रणाली की तुलना में आकाश प्राइम बेहतर सटीकता के लिए एक स्वदेशी सक्रिय रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) सीकर से लैस है 

मिसाइल में किए गए अन्य सुधार भी उच्च ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में अधिक विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं.

May 09, 2025 11:14 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: पंजाब के होशियारपुर में मिले मिसाइल के टुकड़े

पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच पंजाब के होशियारपुर के पहाड़ी इलाके में पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं. कहा जा रहा है कि गुरुवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस मिसाइल को मार गिराया है.

May 09, 2025 11:12 (IST)

Operation Sindoor Day 3 Live: ट्रक ऑपरेटर यूनियन का ऐलान, हमारे सात हजार ट्रक सेना और सरकार की मदद के लिए तैयार

ग्वालियर. ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये जहां भारतीय सेना पाकिस्तान को घुटने पर लाने मे जोश के साथ जुटी हैं वहीँ इस दौरान उनकी मदद के लिये मप्र की ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने एक बड़ा ऐलान किया हैं. देर रात उन्होंने बैठक कर कहा उनके सात हजार ट्रक देश और सेना की सेवा के लिए चौबिसों घंटे तैयार खड़े हैं. 

ट्रांसपोरी यूनियन के पदाधिकारी सुनील माहेश्वरी और राजीव मोदी ने बताया कि  हमारे लगभग 7 हजार ट्रक तैयार हैं. हमने अपने सभी  ड्राइवर्स को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहाकि देश हित मे जरूरत पड़ने पर हम  हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं. हमें बस  सरकार और सेना के आदेश का इंतजार हैं  हम आपातकालीन परिस्थितियों में सदा ही सेवा और सहयोग  देते रहे हैं. हमने कोरोना काल में खुलकर  जिला प्रशासन की मदद की मदद की थी और अब फिर हम अलर्ट पर हैं. 

May 09, 2025 11:10 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: चंडीगढ़, मोहाली के बाद अब पंचकूला में अलर्ट, 9 और 10 मई को सभी शिक्षण संस्थान बंद

चंडीगढ़, मोहाली के बाद अब पंचकूला में हमले की आशंकाओं के बीच हाई अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में ही रहें. डीएम ने 9 और 10 मई को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. 

May 09, 2025 10:54 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं

रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह की बैठक में CDS भी मौजूद हैं. तीनों सेना के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मौजूदा हालात की जानकारी दे रहे हैं. फिलहाल ये बैठक चल रही है. 

May 09, 2025 10:52 (IST)

INS विक्रांत, आकाश, शिल्का, L70... ये रहे 8 मई को भारतीय हीरो

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब तक की चरम स्थिति पर है. भारत के जबरदस्त प्रहार से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक  F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान पाकिस्तान के ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया. बता दें कि आकाश मिसाइल सिस्टम,ZSU-23-4 शिल्का,INS विक्रांत,एस-400,एल-70 8 मई को भारतीय हीरो रहे. दरअसल, भारतीय सेना की सतर्कता और ताकतवर वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया.

May 09, 2025 10:30 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया-राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल

राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे मंत्री और अधिकारी लगातार सीमा क्षेत्र में स्थिति की निगरानी कर रहे थे. हम पाकिस्तान के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करते हैं, लगभग 1000 किलोमीटर. ऐसे में हमें आशंका थी कि पाकिस्तान जैसलमेर, जोधपुर पर हमला करेगा... कल रात, हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन को बेअसर कर दिया... हमें अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों से लगातार सक्रिय समर्थन मिला... सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपनी छुट्टियां वापस लें और क्षेत्र में सतर्क रहें... हमारे सभी विभाग लगातार काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री (भजनलाल शर्मा) स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.'

May 09, 2025 10:28 (IST)

Operation Sindoor Day 3 Live: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के सामने लगाई कर्ज की गुहार

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराए पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की गुहार लगाई है. 

May 09, 2025 10:26 (IST)

Operation Sindoor Day 3 Live: ट्रेन से दिल्ली नहीं आएंगे पंजाब और DC के खिलाड़ी

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. अब इन खिलाड़ियों को दिल्ली ट्रेन से नहीं लाया जाएगा. ट्रेन की जगह अब सड़क मार्ग से इन खिलाड़ियों को दिल्ली लाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, ट्रेन से दिल्ली लाए जाने की इजाजत नहीं दी गई है. 

May 09, 2025 10:22 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: जैसलमेर, बाड़मेर में आज नहीं चलेगी ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा जो 8 मई 2025 को जयपुर से प्रस्थान है, वो बीकानेर तक संचालित होगी. यह रेल सेवा बीकानेर–जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा जो 9 मई 2025 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी. यह रेल सेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

बाड़मेर में-

गाड़ी संख्या 14895, भगत की कोठी-बाड़मेर रेल सेवा 9 मई 2025 को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14896, बाड़मेर-भगत की कोठी रेल सेवा 9 मई 2025 को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 04880, मुनाबाव–बाड़मेर रेल सेवा 9 मई 2025 को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 54881, बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 9 मई 2025 को रद्द रहेगी.

May 09, 2025 10:20 (IST)

मोहाली में अलर्ट, एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की है आशंका

पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंकाओं के बीच प्रशासन ने मोहाली में अलर्ट जारी किया है और भी लोगों हिदायत दी है. सभी लोगों से अपील की गई है कि वो फिलहाल अपने घरों में ही रहें. 

May 09, 2025 10:17 (IST)

India Pakistan Attack: राजस्थान के सीमावर्ती गांवों के लोग पाकिस्तान से लड़ने को तैयार

भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लोग त्योहार के जैसे खुशियां माना रहे हैं. लोगों के चेहरों पर खुशियां साफ नजर आ रही हैं. लोगों का कहना है, 'वो सीमा पर रहकर द्वितीय पंक्ति के सिपाही के रूप में हर वक्त देश की सेवा के लिए तत्पर हैं. इस जोश में युवा और बुजुर्ग भी देश सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.'

May 09, 2025 10:06 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE, Alert in Chandigarh-Mohali: चंडीगढ़-मोहाली में अलर्ट, प्रशासन की चेतावनी-घर के बाहर और बालकनी से रहें दूर

पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले के बीच चंडीगढ़ में हाई अलर्ट है. इस समय चंडीगढ़ में सायरन गूंज रहे हैं. एयरफोर्स स्टेशन को एयर वॉर्निंग दी गई है. चंडीगढ़ के प्रशासन ने सभी को घरों के भीतर रहने और बालकनी की दूर रहने के आदेश दिए है. बता दें कि मोहाली में भी अलर्ट जारी.

May 09, 2025 10:01 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: चंडीगढ़ में बज रहे हैं सायरन, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है. पूरे चंडीगढ़ में इस समय सायरन बज रहे हैं. पुलिस-प्रशासन ने सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.

May 09, 2025 09:57 (IST)

India Airstrike LIVE Update: पाकिस्तान को युद्ध नीति की बिल्कुल भी परवाह नहीं-सूर्यकांत चिंतामन

सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल सूर्यकांत चिंतामन चाफेकर कहते हैं, 'इसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी, हमने उसके आतंकी ठिकानों पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की. हमें पता था कि वे इसका जवाब देंगे, लेकिन उन्होंने हमारे रिहायशी इलाकों, हवाई अड्डों और हमारे शहरों पर हमला करके जवाब दिया. उन्हें युद्ध नीति की बिल्कुल भी परवाह नहीं थी... उन्होंने उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर लगभग सभी हवाई अड्डों और कस्बों पर हमला किया. उन्हें नहीं पता था कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली कितनी मजबूत है... हमारी वायु रक्षा प्रणाली शक्तिशाली है. यह लोहे की दीवार की तरह है...'

May 09, 2025 09:53 (IST)

Schools closed in Leh Ladakh: लेह लद्दाख में स्कूल बंद, जानें कब तक रहेगी छुट्टी

लेह प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे. लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, ‘लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे.’

भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है.

May 09, 2025 09:42 (IST)

India Airstrike LIVE Update: चंडीगढ़ में भी बजे सायरन

चंडीगढ़ में भी सायरन बज रहे है, क्योंकि यहां भी पाकिस्तान द्वारा हमलों की आशंका लगाई जा रही है

May 09, 2025 09:39 (IST)

India Airstrike LIVE Update: सांबा में BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर

सांबा में बीएसएफ ने 7 आतंकियों को ढेर किया है. ये आतंकी फायरिंग के बीच घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

May 09, 2025 09:20 (IST)

India Airstrike LIVE Update: दिल्ली हाई अलर्ट पर, सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान से बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इधर, इंडिया गेट पर मौजूद लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए कहा गया और वहां पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है.

May 09, 2025 09:18 (IST)

India Pakistan Attack: दिल्ली में हाई लेवल की बैठक, तीनों सेनाध्यक्ष शामिल

दिल्ली के साउथ ब्लॉक हाई लेवल बैठक का दौर चल रहा है. इस बैठक में तीनों सेनाध्यक्ष शामिल हुए हैं.

May 09, 2025 09:14 (IST)

India Airstrike LIVE Update: ग्वालियर मे कंट्रोल कमांड सेंटर बना कंट्रोल रूम, हॉट लाइन जरिए एयरफोर्स से जोड़ा, कलेक्टर ने आधी रात को ली अफसरों की बैठक

ग्वालियर. स्मार्ट सिटी द्वारा मोती महल में बनाया गया कंट्रोल कमांड सेंटर बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. कोरोना काल में इसका उपयोग सभी देख चुके हैं और इस बार हवाई हमले, ब्लैक आउट निकासी सहित सुरक्षा की दृष्टि से कंट्रोल कमांड सेंटर को कंट्रोल रूम घोषित किया गया है.  इसे हॉट लाइन के जरिए एयरफोर्स से जोड़ा गया है. किसी भी तरह की सूचना चंद सेकंड में एयरफोर्स एवं कंट्रोल कमांड सेंटर में पहुंच जाएगी.

आपातकालीन परिस्थितियों मे हालातों को नियंत्रित करने के लिए मोती महल स्थित कमांड सेंटर मे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं. इस कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण करने कलेक्टर रुचिका चौहान गुरुवार देर रात वहां पहुंची और व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की और आवश्यक निर्देश दिए. यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे निरंतर काम करेगा. 

May 09, 2025 08:53 (IST)

Doctor leave cancelled in Delhi: दिल्ली में डॉक्टर की छुट्टियां रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. शुक्रवार को दिल्ली में डॉक्टर की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. 

May 09, 2025 08:32 (IST)

India Airstrike LIVE Update: सेना ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन को किया नष्ट- सूत्र

गुरुवार की रात पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर किया है. सूत्रों के अनुसार ,भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन को नष्ट किया है.

May 09, 2025 08:30 (IST)

India Airstrike LIVE Update: भारत-पा​किस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के इन जिलों में स्कूल बंद

भारत-पा​किस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूलों में आगामी आदेश तक छुट्टियां कर दी गई हैं.

May 09, 2025 08:28 (IST)

India Pakistan Attack: कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सुरक्षित एरिया में ले जाने की बड़ी कार्रवाई

कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सुरक्षित एरिया में ले जाने की बड़ी कार्रवाई चल रही है. सशस्त्र बल और स्थानीय प्रशासन इस एक्सरसाइज में पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद जुटा. रात के घटनाक्रम के बाद और ज्यादा तेजी आई है.

May 09, 2025 08:26 (IST)

India Pakistan Attack: उत्तराखंड के सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर, बेड्स को रिजर्व रखने को कहा गया

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर कर दिया है. इसके अलावा इन अस्पतालों में बेड्स भी रिजर्व रखने को कहा गया है. 

May 09, 2025 08:25 (IST)

Operation Sindoor Live: जोधपुर में धमाके, दहशत में लोग, इन इलाकों में किया गया ब्लैकआउट

जोधपुर के पास के इलाकों में भी धमाके की आवाज सुनाई दी. वहीं इस इलाके के लोग दहशत में थे और अपनेअपने घरों में थे. इन इलाकों में ब्लैकआउट किया गया. यह जानकारी जोधपुर की स्थानीय लोगों ने दी.

May 09, 2025 08:05 (IST)

India Airstrike LIVE Update: BSF ने जम्मू कश्मीर के सांबा में घुसपैठ के बड़े प्रयास को किया नाकाम

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. बीएसएफ ने ’एक्स’ पर शुक्रवार तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘बीएसएफ ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया.’

May 09, 2025 07:52 (IST)

Operation Sindoor Live: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, मुंबई में नौसेना ने मछुआरों के साथ की बैठक

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को नौसेना ने मुंबई में मछुआरों के साथ बैठक की है. इस बैठक में समुद्र में जाने वाले मछुआरों को संवेदनशील इलाकों में ना जाने की बात कही गई है. 

May 09, 2025 07:50 (IST)

India Airstrike LIVE Update: तीनों सेना प्रमुख से बात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. वहीं मौजूदा हालात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुख से बात करेंगे.  बता दें कि पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिश को भारतीय सेना ने उसे उसी के भाषा में जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया है.

May 09, 2025 07:32 (IST)

Operation Sindoor Live: अमृतसर के अटारी के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

पंजाब पुलिस के अनुसार, अमृतसर के अटारी के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की बात सामने आ रही है. पुलिस फिलहाल इस ड्रोन की तलाश में जुटी है.

May 09, 2025 07:09 (IST)

India Airstrike LIVE Update: पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 को भारत ने मार गिराए

पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए भारत ने जम्मू से जैसलमेर तक पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान के हमले से भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया था. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 को मार गिराए. 

May 09, 2025 07:05 (IST)

India Airstrike LIVE Update: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 24 हवाई अड्डे बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सूचित किया है कि भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार शाम तक देश भर के 24 हवाईअड्डों को नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है. बढ़ते खतरे के जवाब में, कई भारतीय एयरलाइंस ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से सिक्योरिटी चेक को देखते हुए अतिरिक्त समय देने और बढ़ी हुई सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया गया है. 

May 09, 2025 06:38 (IST)

India Airstrike LIVE Update: पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेगें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी. उन्होंने लिखा,'जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं.'

May 09, 2025 06:32 (IST)

India Airstrike LIVE Update: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष 'से हमारा कोई सरोकार नहीं-अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष 'से मूलतः हमारा कोई सरोकार नहीं है', हालांकि वह और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों से अमेरिका के अलग होने के समर्थक रहे वेंस ने फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जिससे मूल रूप से हमारा कोई सरोकार नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकतेऔर इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.'

May 09, 2025 06:30 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: रात 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे, जवाबी फायरिंग हुई...

जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे. जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही. पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है. हम डरे हुए नहीं हैं. यहां स्कूल बंद हैं...'

May 09, 2025 06:28 (IST)

India Pakistan News LIVE: भारत पाकिस्तान को दिए जाने वाले बेलआउट पैकेज की समीक्षा के लिए आईएमएफ के समक्ष रखेगा अपना पक्ष

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) पाकिस्तान को दिए जा रहे पैकेज की समीक्षा करेगा. ये पैकेज क्लाइमेट रेजिलियंस लोन प्रोग्राम के तहत दिया गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले ऋणों की समीक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल में इसकी जानकारी दी. उन्होंने उत्तर में कहा कि भारत शुक्रवार को वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बोर्ड बैठक में अपना पक्ष रखेगा.

May 09, 2025 06:26 (IST)

Operation Sindoor Live: जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में तेज धमाकों की आवाजें

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच पुंछ में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई. 

May 09, 2025 06:23 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: जम्मू को पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया

जम्मू में सायरन की आवाज़ सुनाई देने के बाद पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. वीडियो में धमाके की आवाज़ और सायरन की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.

May 09, 2025 06:18 (IST)

PSL 2025 के सारे मैच को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुबई किया शिफ्ट, रावलपिंडी स्टेडियम में हुए अटैक के बाद फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है. PSL सीजन 10 के बचे हुए मैच अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए जाएंगे. यह फैसला दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

May 09, 2025 06:16 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को भारत ने किया नाकाम

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. यह जानकारी हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (एचक्यू आईडीएस) ने दी है. 

भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्‍तान के कई शहरों में उसकी एयर डिफेंस सिस्‍टम को निशाना बनाया, जिनमें से लाहौर में एक को नष्‍ट कर दिया गया. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की जा रही है. 

May 09, 2025 06:09 (IST)

India Pakistan Attack News Live: भारत ने कहां-कहां हमले किए नाकाम

May 09, 2025 06:08 (IST)

India Pakistan Tension Live : अमेरिका हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता... अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान

ऑपरेशन सिंदूर पर, फॉक्स न्यूज़ को दिए गए एक साक्षात्कार में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, 'हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जो मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते. और इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे. हमारी आशा और हमारी अपेक्षा यह है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में न बदल जाए. हम इन चीजों को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान के शांत दिमागों का काम यह सुनिश्चित करना है कि यह परमाणु युद्ध न बन जाए और अगर ऐसा होता है, तो यह विनाशकारी होगा, लेकिन अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.'

May 09, 2025 01:25 (IST)

India Pakistan News LIVE: नौसेना ने पाकिस्तान में कई ठिकाने तबाह किए

पाकिस्तान में भारतीय नौसेना ने कई ठिकानों को तबाह किया है. अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई जारी है. भारत के आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

May 09, 2025 01:17 (IST)

Operation Sindoor, India Pakistan Attack News: स्पेशल ट्रेन से दिल्ली आएंगे खिलाड़ी

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को आईपीएल मैचा खेला गया था, जिसे पाकिस्तान से तनाव के चलते रद्द कर दिया था. अब दोनों टीमों के खिलाड़ी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाए जाएंगे. एयरपोर्ट बंद होने के चलते ऐसा कदम उठाया गया है.

May 09, 2025 01:13 (IST)

India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान जा सकते हैं सऊदी विदेश मंत्री

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अलजुबैर कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान जा सकते हैं. सऊदी विदेश मंत्री अभी भारत में हैं और वो विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिले थे. सऊदी अरब के मंत्री के इस दौरे को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

May 09, 2025 01:10 (IST)

India Pakistan News LIVE: जम्मू प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज 9 मई को बंद, खुले रहेंगे मेडिकल कॉलेज

INDIA Vs PAK : मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर जम्मू प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान (निजी और सरकारी) कल 9 मई को बंद रहेंगे.

May 09, 2025 01:07 (IST)

India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया

पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया. 

May 09, 2025 01:04 (IST)

India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान में भारतीय नौसेना का एक्शन शुरू

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नौसेना कई ठिकानों को निशाना बनाया है.

May 09, 2025 00:50 (IST)

India Pakistan News LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) ने हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सभी फ्लाइट सामान्य तरीके से चलेंगी. हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

May 09, 2025 00:43 (IST)

India Pakistan तनाव पर क्या बोला अमेरिकी विदेश विभाग

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "...विदेश मंत्री का वास्तविक ध्यान इस बात पर है कि यह और न बढ़े. यह एक महत्वपूर्ण रूपरेखा रही है. यह दशकों से एक मुद्दा रहा है और आतंकवादी हमले के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो देखा है, वह आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन बहुत निराशाजनक है. यह और न बढ़े और संवाद मौलिक रूप से महत्वपूर्ण था कि बातचीत होनी चाहिए, चुप्पी नहीं होनी चाहिए, और पिछले दो दिनों में दोनों देशों के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत में अमेरिका इस मुद्दे के केंद्र में था..."

May 09, 2025 00:13 (IST)

India Pakistan Attack News Live: नौशेरा में पाकिस्तानी ड्रोन गिराए

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौशेरा सेक्टर (Naushera) में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हो रही है.

May 09, 2025 00:03 (IST)

India vs Pakistan Live: दिल्ली में इंडिया गेट खाली कराया

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में इंडिया गेट (India Gate) को खाली कराने का आदेश दिया है. यहां सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. इंडिया गेट पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

May 08, 2025 23:55 (IST)

India-Pakistan Clash Live Updates: भारत की पाकिस्तान में बमबारी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाक पीएम शहबाज शरीफ के घर से 20 किमी दूर धमाके सुनाई दिए हैं. वहीं, भारत ने लाहौर, सियालकोट और कराची में बमबारी की है.

May 08, 2025 23:45 (IST)

India-Pakistan Clash Live: पाक हमलों से कोई नुकसान नहीं

पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस (Indian Air Defense) ने इन्हें नाकाम किया है. पाकिस्तान आज कई सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी हमलों से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

May 08, 2025 23:28 (IST)

Operation Sindoor Live: भारत ने मार गिराए पाक के चार फाइटर जेट्स

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Defence System) ने पाकिस्तान के अब चार फाइटर जेट्स मार गिराए हैं. इनमें दो कल मार गिराए थे, जो जेएफ-17 (JF-17) थे. वहीं, आज दो एफ-16 फाइटर जेट्स को (F-16 Fighter Jets) मार गिराया है.

May 08, 2025 23:24 (IST)

India-Pakistan Updates: एयरपोर्ट पर चेकिंग सुविधा बढ़ाई गई

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस, BCAS) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी, SLPC) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी

वहीं, एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचें, ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रकिया पूरी की जा सके.

May 08, 2025 23:15 (IST)

Operation Sindoor LIVE News पंजाब और जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद

पंजाब में स्कूल और कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज 10 बजे तक बंद रहेंगे.

May 08, 2025 23:15 (IST)

इन एयरपोर्ट को किया बंद

लुधियाना, किशनगढ़, भुंटर हवाई अड्डे भी बंद किए गए. इन्हें NOTAM में शामिल किया गया है. इसके अलावा लुधियाना, कुल्लू एयरपोर्ट को भी NOTAM में शामिल किया है.

May 08, 2025 23:12 (IST)

इस्लामाबाद में बड़ा धमाका

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बड़ा धमाका हुआ है. यह जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से 20 किमी दूर है.

May 08, 2025 23:01 (IST)

गृह मंत्री ने CISF और BSF के डीजी से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डीजी सीआईएसएफ (DG CISF) और डीजी बीएसएफ (DG BSF) से बात की है. इसके अलावा सीआईएसएफ से देश के सभी एयरपोर्ट को सुरक्षित करने का निर्देश दिया है. 

May 08, 2025 22:53 (IST)

सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम

भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया था. लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय सशस्त्र बलों ने उनके मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है.

May 08, 2025 22:42 (IST)

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर से की बात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की. एस जयशंकर ने एक्स पर कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं. सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. किसी भी तरह की आक्रामकता को मजबूती से रोका जाएगा.

May 08, 2025 22:34 (IST)

रक्षा मंत्री, पीएम मोदी की बैठकें

भारत की तीनों सेना प्रमुखों की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली में बैठक की जा रही है. वहीं, पीएम मोदी एनएसए डोभाल के साथ बैठक कर रहे हैं और पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे मिसाइल हमलों को लेकर जानकारी ले रहे हैं.

May 08, 2025 22:32 (IST)

धर्मशाला स्टेडियम से लोगों को बाहर निकाला

पाकिस्तान द्वारा भारत में मिसाइलों और ड्रोनों को दागे जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच रद्द होने पर लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया और निष्प्रभावी कर दिया गया. बता दें कि पंजाब और दिल्ली का मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा था. धर्मशाला स्टेडियम से लोगों को बाहर निकाला गया है और पूरी तरह से अंधेरा किया गया है.

May 08, 2025 22:26 (IST)

ऊधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

भारतीय एयर डिफेंस ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और उसकी आवाज सुनाई भी दी. आसमान में लाल रोशनी एंटी-ड्रोन गन से गोला बारूद कैप की इग्निशन है, और उसके बाद विस्फोट की आवाज़ एक सफल हिट का संकेत देती है.

May 08, 2025 22:15 (IST)

पाकिस्तान से सटे इलाकों में ब्लैकआउट, छुट्टियां कैंसिल

राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, और जैसलमेर में ब्लैकआउट हो गया है. वहीं, पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया है. राजस्थान सरकार ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. राजस्थान, पंजाब में जम्मू में के अलावा कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

May 08, 2025 22:13 (IST)

पाक से सटे राज्य हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट लागू कर दिया है. पाकिस्तान से सटे राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है.

May 08, 2025 22:02 (IST)

PBKS and DC का IPL मैच रोका गया

पाकिस्तान के नापाक मिसाइलों और ड्रोन के हमलों के चलते धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को रोक दिया गया है. धर्मशाला में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा था. पाकिस्तान की ओर दागी जा रहीं भारत के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.

May 08, 2025 21:55 (IST)

पाकिस्तान ने दागीं आठ मिसाइलें

पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं थी, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रोक दिया.  जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. आसमान में चमक देखी गई.

May 08, 2025 21:44 (IST)

मार गिराया पाकिस्तान का F-16

भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट (F-16 Fighters Jet) मार गिराया है. इसके अलावा भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 सुदर्शन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया जा रहा है.

May 08, 2025 21:27 (IST)

कुपवाड़ा-बारामुल्ल में भारत की जवाबी फायरिंग

अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान सेना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला (Kupwara and Baramulla) जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर रही है. पाकिस्तान ने जम्मू में ठिकानों पर गोलाबारी की है, जिसका जवाब भारतीय वायु रक्षा तोपों ने जवाबी फायरिंग से दिया है.

May 08, 2025 21:19 (IST)

अमृतसर में ब्लैकआउट

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जम्मू संभाग के सांबा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा रही हैं.

May 08, 2025 21:14 (IST)

जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश

जम्मू शहर और उसके आसपास के इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट (Blackout in Jammu) लागू हो गया है. भारतीय सेना (Indian Armed Forces) की जवाबी फायरिंग (Firing) चालू है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल के हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू हवाई अड्डे को भी निशाना बनान की कोशिश की है.

May 08, 2025 20:59 (IST)

पाकिस्तान की ओर से जम्मू में गोलाबारी

पाकिस्तान की ओर से जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की जा रही है. जवाब में भारतीय वायु रक्षा तोपें भी जवाबी फायरिंग कर रही हैं. इस दौरान जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और पूरे जिले में सायरन बज रहे हैं. वहीं, अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया है और सायरन बजने लगे हैं.

May 08, 2025 18:33 (IST)

आतंकियों को राजकीय सम्मान देना पाकिस्तान में प्रथा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि जहां तक ​​हमारा सवाल है, इन ठिकानों पर मारे गए लोग आतंकवादी थे. आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देना, शायद पाकिस्तान में एक प्रथा है.

May 08, 2025 18:29 (IST)

आतंकवाद का गढ़ है पाकिस्तान

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कई उदाहरणों में सामने आई है. मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था. पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है. आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है.

May 08, 2025 18:21 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान ने रात में भारत के सैन्य ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पश्चिम भारत में ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है. भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया है. वहीं, पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर गोलीबारी की है, जिसमें 16 लोगों की जान गई है. इनमें तीन महिला और 5 बच्चे शामिल हैं. पाक ने पुंछ में सिख समुदाय को भी निशाना बनाकर गुरुद्वारे पर गोलीबारी की है.

पाकिस्तान ने यूएनएससी वक्तव्य में दो बार टीआरएफ के जिक्र को रोका था. इससे साफ पता चलता है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है. पाकिस्तानी नेता पाक से आतंक का रिश्ता मान चुके हैं. पाकिस्तान में धार्मिक ठिकानों पर आतंकियों को पनाह दी जाती है. भारत कई बार पाक के आतंक से जुड़े सबूत दे चुका है. 

भारत का जवाब संतुलित है और बिना उकसावे वाला है. भारत की मंशा लड़ाई को आगे बढ़ाने की नहीं है. पाकिस्तान अगर कार्रवाई करेगा तो हम (भारत) जवाब देंगे. पाकिस्तान आतंक पर जवाबदेही से बचना चाहता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं.

May 08, 2025 17:44 (IST)

गुरदासपुर में ब्लैकआउट के आदेश (Blackout in Gurdaspur)

भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पंजाब के गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. गुरदासपुर डीसी ने दिए आदेश.

May 08, 2025 17:25 (IST)

भारत की पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई (Pakistani Movies, Web Series, Podcast)

(Pakistani Web Series and Movies Ban in India) भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कार्रवाई की है. पाकिस्तान में बनी फिल्में, पॉडकास्ट और गाने नहीं दिखाए जाएंगी. इसके अलावा सभी ओटीटी पर पाकिस्तान की सीरीज नहीं दिखाई जाएंगी. भारत सरकार ने ओटीटी, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को आदेश दे दिया है.

May 08, 2025 17:14 (IST)

पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत

भारत ने सलाल और रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम (Baglihar Dam) के गेट खोले दिए हैं. कई दिन तक पानी रोकने के बाद भारत ने फिर पानी को छोड़ दिया है. जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद डैम में पानी बढ़ गया था. इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सलाल डैम के तीन और बगलिहार के तीन गेट खोले गए हैं.

May 08, 2025 17:12 (IST)

बॉर्डर इलाकों पर भेजी जाएंगी अर्धसैनिक बलों की कंपनियां

पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों पर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजी जाएंगी. इनमें सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB) शामिल हैं.

May 08, 2025 17:04 (IST)

पाकिस्तान में शेयर मार्केट में गिरावट

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Share Market) में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया. हालांकि, ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई 100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया.

May 08, 2025 16:57 (IST)

शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग

शाम साढ़े बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

May 08, 2025 16:56 (IST)

भारतीय रक्षा उद्योग को बनाना है मजबूत ब्रांड

हमें भारतीय रक्षा उद्योग को एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड बनाना है. आज मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अपील करने आया हूं. ये अपील है एक मजबूत विश्व अग्रणी और अत्याधुनिक ब्रांड भारत का निर्माण करना, ताकि जब दुनिया के रक्षा बाजार में उत्पादों को लेकर देशों को संदेह हो तो वो ब्रांड इंडिया को चुनें. जब भी संदेह हो तो भारत को चुनें, ये हमारी USP होनी चाहिए.

May 08, 2025 16:51 (IST)

रावलपिंडी में नुकसान

भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि यहीं पर आज पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच भी होना था.

May 08, 2025 16:48 (IST)

राजनाथ सिंह का आया बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष नहीं मारा गया है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जिस सटीकता से अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था.

May 08, 2025 16:34 (IST)

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर भारतीय सेना का बयान

भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाले तोपखाने की मदद से नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. यहां भी, भारत को पाकिस्तान से मोर्टार और तोपखाने की आग को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

May 08, 2025 16:31 (IST)

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश

पाकिस्तान की ओर से रात में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM ने इस सभी को हवा में मार गिराया. इसके जवाब में 8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता वाली थी.  यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में भारत ने एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है.