झोपड़ी में चल रही थी अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री, ऑटो से पहुंची पुलिस तो दिखा ऐसा मंजर

Illegal Weapons Pistol :  एमपी में झोपड़ी में चल रही अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस का दल फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को चकमा देने के लिए ऑटो से छापा मारने पहुंची थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झोपड़ी में चल रही थी अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री, ऑटो से पहुंची पुलिस तो दिखा ऐसा मंजर

MP Illegal Pistol Factory : मध्य प्रदेश से अवैध हथियार बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब छतरपुर के बाद अवैध हथियार बनाने का एक मामला बुरहानपुर जिले से आया है. हालांकि, इस मामले पर मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.  बता दें, जिले के पाचौरी गांव में झोपड़ी में अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस को जैसे ही इस मामले की खबर मिली तो 22 पुलिसकर्मियों का एक दल ऑटो से फैक्ट्री स्थल पर पहुंच गया.

ये सब पुलिस ने किया जब्त

पुलिस को देखते ही आरोपियों के पसीने छूट गए. पुलिस की दबिश के दौरान तीन आरोपी पिस्टल बनाते हुए पकड़े गए. खास बात ये है कि फरारी काट रहे आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. कार्रवाई के दौरान 8 अवैध पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 सांचे पकड़े, और पिस्टल बनाने की सामग्री भी जब्त की गई. 2 लाख 6 हजार 750 रुपये की मशरूका जब्त हुई है. खकनार थाना पुलिस की ये बड़ी सफलता के तौर पर देखी जा रही है. बता दें, पुलिस ऑटो से कार्रवाई करने इसलिए पहुंची थी कि आरोपियों को शक न हो. वो मौके से भागे नहीं. 

Advertisement

महिला को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें, बीते नवंबर माह में पुलिस ने अवैध हथियार मामले पर यूपी की एक महिला को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.  पुलिस को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के नायर फाटा डोईफोडिया में एक महिला अवैध पिस्टल लेकर पहुंची थी. इसके बाद, तुरंत पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया. महिला को रोकर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पिंकी बाई निवासी शाहगंज उत्तर प्रदेश बताया था. महिला के थैले की जब जांच की, तो उसमें हस्त निर्मित पिस्टल थी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अवैध पिस्टल के कारोबार का गढ़ बनते बुरहानपुर में कब ऐसे मामलों में कमी आएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  बीता दशक जल सुरक्षा... खजुराहो से PM मोदी ने दी ये सौगातें, जानिए भाषण में क्या कुछ कहा?

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी की वैष्णवी खेलेंगी अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्डकप, भारतीय टीम में इस तरह बनाई अपनी जगह

Topics mentioned in this article