रात होते ही साड़ी पहन कर गायब हो जाता था पति... बीवी ने कहा- आदमी नहीं किन्नर है ये

Gwalior : महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पति-पत्नी को बुलाकर समझाने की कोशिश की लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
( फाइल फोटो - प्रतीकात्मक )

MP Samachar : ग्वालियर के महिला थाने में एक ऐसा मामला आया जिसने पुलिसवालों को हैरान कर दिया. आमतौर पर थाने में दहेज, झगड़े और मारपीट की शिकायतें आती हैं. लेकिन इस बार जो कारण बताया गया वो वाकई बहुत अजीब और चौंकाने वाला था. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति महिलाओं की तरह कपड़े पहनता है और किन्नरों के साथ बाजार में पैसे मांगता है. एक दिन जब पत्नी बाजार गई तो उसने अपने पति को इस रूप में पकड़ लिया. पति को साड़ी में लिपटा देख वो हैरान रह गई. जब उसने पति से पूछा तो उसने कहा कि वह इवेंट का काम करता है इसलिए ऐसा करना पड़ता है.

शादी के बाद नहीं हुआ कुछ

महिला ने बताया कि उसकी शादी 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद पति ने कहा कि वह अभी शारीरिक संबंधों के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उसका इलाज चल रहा है. पत्नी ने उसकी बात मान ली और अलग रहने लगी. कुछ दिनों बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा. वे छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे और कभी-कभी उसे खाना भी नहीं देते थे.

Advertisement

दहेज की मांग और मारपीट

महिला ने बताया कि ससुराल वाले 2 लाख रुपये और एक स्कूटर की मांग करने लगे. जब वह यह सब नहीं दे पाई तो उसे घर से निकाल दिया गया. वह अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करती रही लेकिन ससुराल वालों ने उसकी एक न सुनी. बीवी का कहना है कि उसे थोड़ा शक तब ही हो गया था जब शादी के 4 साल बीतने के बाद भी दोनों के बीच कभी पति-पति जैसा रिश्ता नहीं बन पाया.

Advertisement

बाजार में पति को देखकर टूटा भरोसा

महिला ने कहा कि एक दिन वह बाजार गई थी तभी उसने अपने पति को महिलाओं की तरह कपड़े और गहने पहनकर किन्नरों के साथ देखा. यह देखकर उसके होश उड़ गए. जब उसने इस बारे में पति से बात की तो उसने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला

महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पति-पत्नी को बुलाकर समझाने की कोशिश की लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने अब थाने में पति से अलग होने के लिए तलाक की अर्ज़ी दी है. यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

** ग्वालियर की वो 18 दुकानें... जहां से भूलकर भी न खरीदना सामान, क्या है वजह ?

Topics mentioned in this article