रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

Tikamgarh : मामले में महिला के पति का कहना था कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग राम से चल रहा था, और उसे अपनी जान का खतरा है. इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया. महिला के पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर बारीकी से नजर रखी थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP News in Hindi : टीकमगढ़ में एक अजीब और हैरान करने वाली घटना घटी. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ा और फिर पूरे मामले को पुलिस तक पहुंचाया. ये घटना रात 1 बजे की है, जब महिला का पति अपने घर में पत्नी के साथ अपने प्रेमी को देख लिया. ये प्रेमी कोई और नहीं बल्कि टीकमगढ़ वन विभाग में काम करने वाला बाबू राम सूत्रकार था, जो अब मंडला में SDO के पद पर प्रमोट हो चुका था. इस प्रेम संबंध का महिला के पति को पहले से शक था और वह चाहता था कि उसे अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने का मौका मिले. जब पति को पता चला कि राम सूत्रकार (58) टीकमगढ़ पहुंचा है और उसकी पत्नी के साथ है, तो उसने तुरंत अपनी पत्नी की रेकी की.

कॉल करने पर आई पुलिस

रात 1 बजे पति ने देखा कि प्रेमी और पत्नी दोनों कमरे में हैं. उसने तुरंत कमरे का ताला लगा दिया और पुलिस को सूचना दी. डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और राम सूत्रकार को पकड़कर देहात थाना ले गई. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे और महिला को छोड़ दिया. महिला ने पुलिस से कहा कि उसने राम सूत्रकार को किसी सरकारी काम के लिए अपने घर बुलाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

मामले में महिला के पति का कहना था कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग राम से चल रहा था, और उसे अपनी जान का खतरा है. इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया. महिला के पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर बारीकी से नजर रखी थी और उसी के आधार पर इस घटना का खुलासा हुआ. वहीं, राम सूत्रकार ने मीडिया से कोई बात नहीं की और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

Topics mentioned in this article