दवा और सेक्स टाइम बढ़ाने के खोजता तरीके, पोर्न देखने का था आदि; VIDEO बनाने का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला

Husband Murder Wife: भिंड में पत्नी के मर्डर करने वाले मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी हैं. आरोपी महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाना चाहता था. साथ ही वह मोबाइल पर कई तरह की चीजें खोजता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Hindi News: भिंड में 7 दिन पहले पत्नी के साथ संबंध का अश्लील वीडियो बनाने से रोकने पर पति ने पत्नी की हत्या (Husband Kill Wife) कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है. आरोपी पति पोर्न वीडियो देखने का आदी था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री (Chrom Browser History) भी खंगाली. जांच में सामने आया कि आरोपी अश्लील साइट्स देखता था, सेक्स वर्धक दवाओं की जानकारी सर्च करता था और सेक्स टाइम बढ़ाने के तरीके भी खोजता था. इतना ही नहीं, वह कॉल डिलीट करने के तरीके भी यूट्यूब (YouTube) और इंस्टाग्राम (Instagram)पर देखता था.

जानकारी के अनुसार, पुले गांव निवासी जबर सिंह जाटव की शादी इसी साल 10 फरवरी को लाला का पुरा निवासी गोल्डी से हुई थी. घटना वाली रात जबर सिंह नशे में घर पहुंचा और पत्नी से संबंध बनाते वक्त मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. इस पर पत्नी ने विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में जबर सिंह ने पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर जोर से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मोबाइल से चौंकाने वाली जानकारी मिली

घटना की जानकारी जबर सिंह के पिता भारत ने मृतका के मायके वालों को फोन पर दी. जब वे पहुंचे तो बेटी मृत मिली. पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपी पति जबर सिंह जाटव और पिता भारत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी पति जबरसिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद हुए मोबाइल को खंगाला तो चौकाने बाले खुलासे हुए.

Advertisement

जब खंगाली क्रोम ब्राउजर की हिस्ट्री

पुलिस जांच के दौरान मोबाइल में एक अश्लील वीडियो मिला, जिसमें पति-पत्नी के निजी पलों की रिकॉर्डिंग थी. इसी वीडियो से पुलिस को हत्या की असली वजह का सुराग मिला. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री भी खंगाली. जांच में सामने आया कि आरोपी अश्लील साइट्स देखता था, सेक्स वर्धक दवाओं की जानकारी सर्च करता था और सेक्स टाइम बढ़ाने के तरीके भी खोजता था. आरोपपत्नी से वैसा ही करने को कहता था, जैसा वह पोर्न में देखता था.

Advertisement

पत्नी पर करता था शक

इतना ही नहीं, वह कॉल डिलीट करने के तरीके भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर देखता था. पूछताछ में आरोपी ने कबूला था कि वह पत्नी पर शक करता था, इसी वजह से दोनों के बीच अकसर झगड़े होते थे. मृतका की भाभी ने स्वीकार किया है कि आरोपी दहेज के लिए गोल्डी से मारपीट करता था. घटना बाले दिन उसने गंदे वीडियो बनाए, जिसका पत्नी ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- राजा से पहले सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह से कर ली थी शादी ! दो मंगलसूत्र मिलने से चर्चा तेज

Topics mentioned in this article