MP में खौफनाक मंजर… घाट पर नहाने बैठी महिला, जबड़े में दबाकर ले गया मगरमच्छ, लोग मारते रह गए पत्थर- Video

Crocodile Attack Video: महिला को मगरमच्छ के जबड़े में जकड़ा देख लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला का शव बरामद कर लिया गया है. यह घटना दमोह के घाट पटी गांव की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Woman killed in crocodile attack: मध्य प्रदेश के दमोह से खौफनाक मंजर सामने आया है. यहां मगरमच्छ ने एक महिला को शिकार बना लिया है. वहीं आस पास के लोगों ने शोर भी मचाया और मगरमच्छ पर पत्थर भी मारे, लेकिन इसके बावजूद महिला की नहीं बच सकी. दरअसल,  दमोह में शुक्रवार की सुबह व्यारमा नदी में नहाने गई एक महिला को मगरमच्छ ने जबड़े में दबाकर ले गया.

मगरमच्छ ने महिला को बनाया शिकार, जबड़े में फंसाकर ले ली जान

महिला को मगरमच्छ के जबड़े में जकड़ा देख लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि करीब एक घंटे बाद महिला का शव बरामद किया गया. यह घटना दमोह वन परिक्षेत्र के कनिया घाट पटी गांव की है.

नदी में नहाने गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक, दमोह के वन परिक्षेत्र के कन्या घाट के रहने वाली महिला मालतीबाई व्यारमा नदी में नहाने गई थी. मालतीबाई अपनी सहेली के साथ सुबह करीब 6 बजे गई थी, क्योंकि उसे सावन के पहले दिन जल भी लाना था. उसकी सहेली किनारे पर खड़ी थी, जबकि मालती नदी से पानी भर रही थी. इसी दौरान मगरमच्छ ने उनके पैर को जबड़े में भर लिया.

मगरमच्छ के जबड़े में जकड़ा देख लोगों ने मचाया शोर

इसके बाद मगरमच्छ ने महिला को खींचते हुए नदी के बीचोंबीच ले गया. हालांकि आसपास के लोग महिला को मगरमच्छ के जबड़े में जकड़ा देख शोर मचाया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के चलते लोग उसे बचा नहीं सके.

Advertisement

वहीं सूचना के बाद मौके पर वन विभाग और एसडीआरएफ टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मगरमच्छ ने महिला को जबड़े से छोड़ दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बची. इसके बाद एसडीआरएफ ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर वन विभाग रेंजर विक्रम चौधरी, थाना प्रभारी नोहटा अभिषेक पटेल प्रधान आरक्षक राम सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद थे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Gwalior में अजब-गजब तलाक ! जानकर खुला रह जाएगा आपका मुंह, जानें क्यों पत्नि-बच्चे से अलग होना चाहता है पति?

Topics mentioned in this article