Heart Attack Death: जिम में एक्सरसाइज करते-करते आ गया हार्ट अटैक, अस्पताल में डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

Jabalpur Heart Attack Death: जबलपुर में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मदद नहीं कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Heart Attack Case: जबलपुर में जिम में आया हार्ट अटैक

MP News in Hindi: हार्ट अटैक के कारण मौत के मामले लगातार पूरे भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर से सामने आया, जहां एक्सरसाइज के दौरान जीम में हार्ट अटैक (Heart Attack in Gym) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान यतीश सिंघई (52) के रूप में हुई है. वे फिटनेस को लेकर काफी जागरूक थे और रोजाना जिम में वर्कआउट किया करते थे. उनके परिवार का शहर में कारोबार है.

जिम में व्यक्ति को आया हार्ट अटैक

अचानक बिगड़ने लगी तबीयत

जिम स्टाफ ने बताया कि यतीश सिंघई शुक्रवार सुबह रोज की तरह करीब 6 बजे जिम पहुंचे थे. वे सामान्य की तरह अपनी एक्सरसाइज कर ही रहे थे कि लगभग 6.45 बजे के आसपास उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिम में मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें संभाला और निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Sarla Mishra Case: सरला मिश्रा मामले की होगी दोबारा जांच, 28 साल बाद फिर खुलेगी फाइल

शहर में बढ़ती हार्ट अटैक की घटनाएं

गौरतलब है कि जबलपुर में हाल के दिनों में वर्कआउट या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक के मामले अचानक से बहुत बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें, तो बिना पर्याप्त मेडिकल चेकअप और शरीर की क्षमता को समझे बिना भारी एक्सरसाइज करना जानलेवा साबित हो सकता है. बढ़ती गर्मी और शारीरिक थकान के चलते हृदय पर दबाव पड़ना हार्ट अटैक की वजह बनता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं इस घटना ने जिम और फिटनेस प्रेमियों के बीच सतर्कता बढ़ा दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दुष्कर्म के बाद महिला को कुएं में फेंका, गांव वालों ने बचाई जान... कई रहस्यों को सुलझाने में लगी पुलिस

Advertisement