Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!

Deadly Stunt on Road: सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक अचानक स्कूटर पर खड़ा हो जाता है. चलती स्कूटर पर जोखिम भरा स्टंट कर रहे युवक का बैलेंस अगर बिगड़ जाता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था. स्टंट इतना जोखिम भरा था कि युवक की जान को भी खतरा हो सकता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GWALIOR YOUTH DANGEROUS SKOOTER STUNT VIDEO GOES VIRAL

Gwalior Road Stunt Video: ग्वालियर जिले में बीती रात एक युवक सड़क पर अजोबीगरीब स्टंट करता हुआ नजर आया. व्यस्त सड़क पर खतरनाक स्टंटबाज कर वीडियो को शूट करवा रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हॉट केक बना हुआ है. वायरल हुआ वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान में लिया है और युवक की तलाश शुरू कर दी है. 

सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक अचानक स्कूटर पर खड़ा हो जाता है. चलती स्कूटर पर जोखिम भरा स्टंट कर रहे युवक का बैलेंस अगर बिगड़ जाता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था. स्टंट इतना जोखिम भरा था कि युवक की जान को भी खतरा हो सकता था.

ये भी पढ़ें-Newborn Girl Flushed: परिजनों ने अनचाही संतान को जिंदा कमोड में फ्लश कर दिया? टॉयलेट में फंसा मिला नवजात का शव!

युवक का जोखिम भरा स्टंट वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर जोखिम भरे स्टंटबाजी का नजारा मुरार के CP कॉलोनी का है, जहां युवक स्कूटर चलाते समय स्टंट करता हुआ नजर आया है. युवक के जोखिम भरे स्टंट का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. युवक स्कूटर पर अचानक खड़ा हो जाता है, जो शायद लोगों को रोमांचित कर रहा है. 

स्कूटर पर खतरनाक स्टंट कर युवक ने खतरे में डाली जान

गौरतलब है स्कूटर के पहिए मोटरसाइकिल की पहियों की तुलना में छोटे होते हैं, जो स्टंटबाजी के करतब के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं, बावजूद इसके युवक स्कूटर पर खतरनाक स्टंटबाजी करके अपनी जान को खतरे में डालता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने युवक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Save Baby Anika: दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 'बेबी अनिका', इलाज के लिए पीड़ित परिवार को जुटाने हैं 9 करोड़ रुपए

स्कूटर के पहिए मोटरसाइकिल की पहियों की तुलना में छोटे होते हैं, जो स्टंटबाजी के करतब के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं, बावजूद इसके धुन में सवार युवक स्कूटर पर खतरनाक स्टंटबाजी करके अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हुए नजर आया.

व्यस्त सड़क पर स्टंट से दूसरों की भी खतरे में डाली जान

सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है और युवक की तलाश शुरू कर दी है. सड़क सुरक्षा नियमों का हवाला देकर पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो व्यस्त सड़क पर स्टंटबाजी कर न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो