Youth Set Ablaze himself : ग्वालियर जिले में एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते खुद को आग के हवाले कर दिया. युवक ने यह कारनामा थाने के सामने किया. 30 वर्षीय युवक ने थाने के सामने पेट्रोल को डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. आगजनी से बुरी तरह झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें-शातिर ठग ने दक्षिणा का दिखाया सब्जबाग, 21 पुरोहितों के साथ किया ठगी का अनुष्ठान, फिर मोबाइल बंदकर हुआ फरार
थाने के सामने पेट्रोल डालकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया
मामला जिले के हजीरा थाना क्षेत्र का है. मृतक 30 वर्षीय युवक की पहचान आकाश तिवारी के रूप में हई है. मृतक आकाश तिवारी ने गत 24 जुलाई को थाने के सामने पेट्रोल डालकर का आत्मदाह का प्रयास किया. आगजनी में युवक बुरी तरह झुलस गया. युवक की जयारोग्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, लेकिन उसने पांचवें दिन अंततः दम तोड़ दिया.
कुल पांच दिन तक जिंदगी और मौत के संघर्ष में झूलता रहा युवक
मृतक आकाश तिवारी अपने पीछे पत्नी आरती और दो बच्चों को छोड़ गया है, जिन्हें वो ई रिक्शा चलाकर पाल रहा था, लेकिन अब पति की मौत के बाद अब पत्नी और उसके 2 बच्चे बेसहारा हो गए हैं. मामले में मृतक के बहनोई और उसके एक साथी को कल ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि मृतक की बहन फरार हैं.
ये भी पढ़ें-Vegetable Price Hike: बाजार में 1200 रुपए प्रति किलो बिक रही ये सब्जी! नाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप?
बहन और बहनोई पर आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप लगाया
मृतक ने बहन और बहनोई पर आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. बयान के मुताबिक बहन और बहनोई ने उसे अपने घर में रहने के लिए एक कमरा दिया था, लेकिन कुछ सालों बाद बहन के मन में लालच आ गया. बहन ने उसके खिलाफ थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसको आत्मदाह करने के लिए मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें-Labor Found Diamonds: मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में हाथ लगे 8 हीरे! जानें कितनी है बाजार कीमत