ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लापता हुई 3 वर्षीय मासूम, टॉयलेट गई बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों से हुई गायब

Girl Disappeared From Railway Station: ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई मासूम ने पीले रंग के फ्रॉक पहन रखा था. परिजनों के मुताबिक मासूम स्टेशन परिसर में टॉयलट के लिए गई थी. गुमशुदगी की शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस हर एंगल से मा्मले की तफ्तीश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
3-YEAR-OLD GIRL SUSPICIOUSLY DISAPPEARED WENT FOR TOILET FROM GWALIOR RAILWAY STATION

Girl Kidnapped: ग्वालियर जिले में गुरुवार को एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची ग्वालियर रेलवे स्टेशन से किडनैप हो गई. मासूम स्टेशन परिसर में टॉयलट गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आई. जीआरपी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई मासूम के अपहरण की आशंका जताई है.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई मासूम ने पीले रंग के फ्रॉक पहन रखा था. परिजनों के मुताबिक मासूम स्टेशन परिसर में टॉयलट के लिए गई थी. गुमशुदगी की शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस हर एंगल से मा्मले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा

 स्टेशन परिसर में टॉयलेट के लिए गई मासूम संदिग्ध परिस्थतियों में गायब हुई

रिपोर्ट के मुताबिक घटना गत 25 अगस्त को स्टेशन परिसर में टॉयलेट के लिए गई थी. इसी दौरान वह गायब हो गई. ग्वालियर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला रजनी ने बताया मासूम शौच के लिए से दूर हुई थी, इसी बीच वह गायब हो गई. परिजन स्टेशन बजरिया के होटलों में काम करके अपनी आजीविका चलाते हैं.

जीआरपी थाने में दर्ज शिकायत में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है

जीआरपी थाने में दर्ज शिकायत में परिजनों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली. परिजनों ने मासूम के अपहरण की आशंका जाहिर की है. बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जीआरपी पुलिस ने अपहरण के एंगल से मासूम की तलाश शुरू कर दी है.  

Advertisement
घटना 25 अगस्त की है. स्टेशन बजरिया के होटलों में काम करके अपनी आजीविका चलाने वाले परिजन की मासूम बच्ची स्टेशन परिसर में टॉयलेट के लिए गई थी, इसी दौरान वह गायब हो गई. पीड़ित मां रजनी ने मासूम की अपहरण की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-'राइट ब्रदर्स से पहले था पुष्पक विमान', 'पहले अंतरिक्ष यात्री थे हनुमान', केंद्रीय मंत्री के बयानों से मचा घमासान

लापता बच्ची की तलाश में जीआरपी पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है

जीआरपी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक टॉयलट रूम से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई तीन वर्षीय मासूम बच्ची के माथे पर चोट का निशांन है और जब वह गायब हुई, उस समय उसने पीली फ्राक पहनी हुई थी. जीआरपी पुलिस लापता  बच्ची मामले की हर एंगल पर जांच कर रही है. बच्चा चोर गैंग भी इसके पीछे हो सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Census Of India: MP सरकार ने शुरू की सेंसस 2027 की तैयारियां, प्रदेश में दो चरणों में पूरी होगी जनगणना