पूर्व CMHO की पत्नी का नग्न हालत में मिला शव, घर के अंदर 5 दिनों से थी बंद, पुलिस जांच में जुटी

MP News: ग्वालियर में पूर्व सीएमएचओ की पत्नी का शव नग्न हालत में मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां एक घर के अंदर बुजुर्ग महिला का नग्न अवस्था में शव  मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान पूर्व सीएमएचओ की पत्नी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  

पूरा मामला ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर का है. दरअसल यहां के आकाशदीप अपार्टमेंट में एक वृद्ध महिला का शव मिला. शव करीब 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर सीडी शर्मा की  पत्नी अनीता शर्मा के रूप में उनके शव की शिनाख्त हुई है. मृतका का  एक बेटा और बेटी है बेटा अनीश पुणे में जॉब करता है जबकि बेटी हैदराबाद में जॉब करती है. घर में अनीता शर्मा अकेली रहती थी उनके पति का निधन काफी समय पहले हो चुका है.

5 दिनों से नहीं खुला था दरवाजा 

पड़ोसी महेंद्र की नजर अनीता के घर पर पड़ी थी उनके घर का दरवाजा  5 दिनों से नहीं खुला था . उसने बच्चों से बात की तो पता लगा कि वे बच्चों के भी कॉल नहीं उठा रही है. इसके  बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला को आवाज लगाई. दरवाजा बंद था. अंदर से कोई जवाब नहीं आया उसके बाद रिश्तेदारों और पुलिस की मौजूदगी में गेट को तोड़ा गया. महिला का शव बाथरूम के पास नग्न  हालत में पड़ा था और उनके मुंह से खून निकल रहा था.

जांच की जा रही है 

पुलिस का कहना है कि बाथरूम से निकलते समय हो सकता है महिला गिर गई हो और फिर उठ नहीं सकी हो. पुलिस ने बेटे अनीश और बेटी निधि को घटना की सूचना दे दी है. सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें  Constable Recruitment Exam Results: आरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, 559 में से 558 अभ्यर्थी चयनित

Topics mentioned in this article