Husaband-Wife Death: मिट्टी धंसकने से दंपत्ति की दर्दनाक मौत, खदान से कोयला निकाल रहे थे पति-पत्नी

Couple Horrific Death: हादसे के शिकार हुए पति-पत्नी की शिनाख्त ओंकार यादव और पार्वती यादव के रूप में हुई है. बुढ़ार थाना अंतर्गत धनगवा गांव के निवासी दंपत्ति गांव में स्थित गड्ढानुमा खदान में कोयला निकालने गए थे. जब हादसा हुआ तो दोनों पति-पत्नी अवैध कोयला खदान से कोयला निकाल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Couple death in coal mining in Shahdol

Illegal Coal Mining: शहडोल जिले में रविवार को एक गड्ढेनुमा कोयला खदान से कोयला निकाल रहे एक दंपत्ति की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. दंपत्ति खदान से कोयला निकालते समय मिट्टी धंसकने से उसमें दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. काल के गाल में समाए पति-पत्नी अक्सर खदान से कोयला निकालते थे.

Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर

हादसे के शिकार हुए पति-पत्नी की शिनाख्त ओंकार यादव और पार्वती यादव के रूप में हुई है. बुढ़ार थाना अंतर्गत धनगवा गांव के निवासी दंपत्ति गांव में स्थित गड्ढानुमा खदान में कोयला निकालने गए थे. जब हादसा हुआ तो दोनों पति-पत्नी अवैध कोयला खदान से कोयला निकाल रहे थे.


मिट्टी धंसकने से खदान में दफन हो गए पति-पत्नी

बुढ़ार थाना अंतर्गत धनगवा गांव में सोन नदी के किनारे स्थित गड्ढेनुमा कोयला खदान अवैध बताया जा रहा है. दुर्घटना के शिकार हुए पति-पत्नी अक्सर खदान से कोयला निकालते थे. बताया जाता है दुर्घटना के शिकार हुए पति-पत्नी ईंट बनाने का काम करते थे और ईंट पकाने के लिए अक्सर दोनों अवैध कोयला खदान से कोयला निकालकर लाते थे. 

 दंपत्ति अक्सर खदान से कोयला खोदकर लाते थे

सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन ने खदान की मिट्टी के नीचे दबे हुए दंपत्ति को निकलवाया और उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए बुढ़ार के सामुदायिक स्वास्ज़थ्य केंद्र में रखवाया. मृतक के भाई विजय यादव ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ईंट बनाने के लिए अक्सर अवैध कोयला खदान से कोयला निकालने के लिए जाते थे.

ये भी पढ़ें-Eve Teaser Teacher: अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देता है' छात्रा ने कॉलेज शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप

Advertisement