Viral Video: लड़खड़ाते हुए स्कूल के अंदर प्रवेश करते नजर आए हेडमास्टर साहब! जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए ये निर्देश 

Drunk Teacher Video: रीवा में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इसमें वे लड़खड़ाते हुए स्कूल के अंदर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वे शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है. साथ ही उन्होंने स्कूल के अंदर मौजूद संकुल प्राचार्य से झगड़ा भी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शराब के नशे में क्लस्टर प्रिंसिपल से लड़ते नजर आए हेडमास्टर

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सफेद कुर्ते-पजामे में एक शख्स लड़खड़ाता हुआ, सराकरी हाई स्कूल (Government High School) जवा की ओर आता नजर आ रहा है. यह कोई मामूली शख्स नहीं, बल्कि स्कूल के प्रधानाध्यापक (Headmaster) हैं. इनकी ही जांच करने के लिए संकुल प्राचार्य (Cluster Principal) हीरामणि त्रिपाठी स्कूल पहुंचे हुए थे. प्रधानाध्यापक महोदय ने शराब इतनी ज्यादा पी रखी थी, कि स्कूल के अंदर एक बार में प्रवेश ही नहीं कर पाए.  बार-बार उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं. शासकीय हाई स्कूल जवा के प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल का शराब पीकर नशे में विद्यालय में तांडव करने का वीडियो इसके पहले भी सामने आया था. इसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संकुल प्राचार्य को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. 

आसपास रहने वालों ने बताई सच्चाई

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्राचार्य ने तत्काल ही स्कूल में पहुंचकर जांच की थी. इसमें साफ तौर से स्कूल के आसपास रहने वाले और स्कूल में मौजूद तमाम लोगों ने बताया था कि यह अक्सर ही इस तरीके से स्कूल आते हैं. यह वीडियो यह बताने के लिए पर्याप्त है. प्रधानाध्यापक महोदय के लिए शराब पीकर स्कूल आना कोई नई बात नहीं है. वहीं दूसरी ओर, रीवा के स्कूलों से टीचरों का इस तरीके से शराब का वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ था, जिन्हें निलंबित किया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छतरपुर गोली कांड : पुलिस ने आधा दर्जन हथियार किया जब्त, शिक्षकों ने निकाला मार्च, रखी ये मांग

Advertisement

पहले भी रह चुके हैं विवाद में

इस वीडियो में शराब के नशे में धुत नजर आ रहे शिक्षक का इससे पहले भी शराब के नशे में वीडियो सामने आया था, जिसपर कार्रवाई करने के लिए संकुल प्राचार्य पहुंचे थे. लेकिन, यहां वो फिर से शराब पीकर डोलते हुए नजर आए और उनसे बहस भी की. बता दें कि शराब के नशे में धुत एक शिक्षक पर रीवा में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, जब उन्हें वापस रखा गया, तो उन्होंने वापस वहीं हरकत की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Post Office Loot: पुलिस थाना और ट्रैफिक चौकी महिला सेल से 100 मीटर की दूरी पर है पोस्ट ऑफिस, चोरों ने किया 6 लाख रुपये साफ...

Topics mentioned in this article