MP News: गर्ल फ्रेंड के साथ होटल में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी, जानिए- इसके बाद क्या हुआ?

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से पति,पत्नी और वो के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने पति की कथित महिला मित्र को पति के सामने पीटती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन में नानाखेड़ा क्षेत्र के होटल में बुधवार को पति पत्नी और वो का ड्रामा दिखाई दिया. दरअसल, यहां एक सरपंच को उसकी दूसरी पत्नी ने अन्य युवती के साथ देखा, तो उसने अपना आपा खो दिया. इस मौके पर महिला ने जमकर हंगामा करने के साथ ही युवती को पति के सामने ही पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए नानाखेड़ा पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि नीमच स्थित ग्राम सावन के सरपंच 45 वर्षीय जितेंद्र माली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंदौर रोड स्थित लाल गेट के पास एक होटल में रुके थे. माली अपनी दोस्त के साथ बुधवार को होटल से निकल कर कार में बैठ ही रहे थे, तभी उनकी दूसरी पत्नी ऊषा आर्य ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सड़क पर हंगामे का पता चलते ही नानाखेड़ा पुलिस तीनों को थाने ले गई. इधर, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें माली की पत्नी पति के बगल की सीट पर बैठी महिला मित्र को जमकर धुनाई करती हुई दिख रही है.  

Advertisement

Advertisement

पहले से है सरपंच की दो पत्नियां

सरपंच माली की पहली शादी सपना माली के साथ करीब 20 वर्ष पहले हुई थी. लेकिन, इसके बाद माली करीब 15 साल से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उषा आर्य के साथ रह रहा है. सरपंच माली के दोनों से दो-दो बच्चे है. अब अपने आप को सरपंच की दूसरी पत्नी बताने वाली उषा का आरोप है कि जितेंद्र  आंगनवाड़ी में काम करने वाली युवती से तीसरी शादी करना चाहता है. इसके चलते वो दोनों पत्नियों के साथ मारपीट भी करता रहता है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- धार जिले से अलग होगा भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर, इस जिले में होगा शामिल

पीछा कर पकड़ा

उषा ने बताया कि कुछ दिन पहले पूजा और उसके पति के बीच हुई चैट को देख कर उनके संबंधों की जानकारी लगी, जिसके बाद उनके फोटो मिलने पर पति को समझाया. वह बच्चों की दुहाई देकर पैर पकड़कर माफ़ी भी मांगी, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद मुझे दोनों के उज्जैन जाने का पता चला, तो पीछा कर दोनों को रंगे हाथो पकड़ लिया. इस मौके पर महिला ने कहा कि चैट पकड़े जाने पर मैंने अपनी पति के महिला मित्र को खूब समझाया, लेकिन वह नहीं मानी, तो मुझे ये कदम उठाना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- Bulldozer Action पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, SC ने कहा- राज्य और उसके अधिकारी मनमाने कदम नहीं उठा सकते

Topics mentioned in this article