Viral Video : चड्ढी-बनियान में बीजेपी के नेता की दबंगई ! हाथापाई में धोती खुली पर लहराते रहे रिवाल्वर

देवास जिले के भोंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम महुड़ी में पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा दशरथ धाकड़ और उनके तीन भाइयों पर एक परिवार पर अवैध हथियारों से हमला और फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है.विवाद के दौरान हाथापाई में दशरथ धाकड़ की धोती खुल गई, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ चड्डी पहने हुए ही पीड़ित परिवार को हथियार दिखाकर धमकाना जारी रखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dewas BJP leader Viral Video: सत्ता की हनक का नशा जब सिर चढ़ कर बोलता है तो नेताजी आम लोगों को तुच्छ समझने लगते हैं...कुछ ऐसा ही हुआ है देवास में...यहां बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के रिश्तेदार की गांव के ही एक शख्स से मामूली बात पर झड़प हो गई. बात नेताजी तक पहुंची तो पूर्व मंडल अध्यक्ष दनदनाते हुए अपनी इनोवा कार में मौके पर पहुंच गए. वे कार से बिजली की तेजी से उतरे और दोनाली बंदूक के साथ-साथ रिवाल्वर निकालकर सरेआम दूसरे पक्ष को धमकाने लगे...इस दौरान हाथापाई हुई तो नेताजी की धोती खुल गई. वे चड्ढी-बनियान में आ गए लेकिन सत्ता की हनक का नशा ऐसा कि नेताजी रिवाल्वर के साथ दूसरे पक्ष को धमकाने का सिलसिला जारी रखा....

अवैध हथियारों से लैस थे पूर्व मंडल महामंत्री

यह घटना देवास जिले के भोंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम महुड़ी की है. यहां पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा नेता दशरथ धाकड़ पर उनके तीन भाइयों के साथ मिलकर एक परिवार पर अवैध हथियारों से हमला करने और फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है.यह सारा विवाद रास्ते से गाड़ी हटाने जैसी मामूली बात पर शुरू हुआ था. दशरथ धाकड़ के परिवार के एक सदस्य की गांव के रायसिंह के बेटे विजय से बहस हो गई. जब विजय पीछे नहीं हटा और विवाद बढ़ गया, तो उसने दशरथ धाकड़ को मौके पर बुला लिया.

फायरिंग की घटना भी आई सामने

नेताजी यानी दशरथ धाकड़ अपने भाई लाखन, सुरेश और पृथ्वीराज को लेकर अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पहुंचे. उनके पास रिवाल्वर, राइफल और बारह बोर जैसे खतरनाक हथियार थे. आते ही उन्होंने दूसरे पक्ष पर दबंगई दिखाते हुए हाथापाई शुरू कर दी और फायरिंग भी की. उनके समर्थक भी हथियार लेकर खुलेआम धमका रहे थे.हाथापाई के दौरान दशरथ धाकड़ की धोती खुल गई, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं थी. वे चड्डी-बनियान में ही रिवाल्वर लेकर परिवार को धमकाते रहे. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है, जो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

मर्डर केस और तस्करी के आरोप

पीड़ित परिवार ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि ये लोग  आम जनता को प्रताड़ित करते हैं. दशरथ धाकड़ पर पूर्व में मर्डर केस में जेल जाने का गंभीर आरोप है. वहीं, उनके भाई पर अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त होने का भी आरोप है. ये बताया जा रहा है कि इस दबंग नेता पर स्थानीय थाने में कई आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं.

समझौता कराने की कोशिश विफल रही

हमले के बाद दोनों पक्ष भोंरासा थाने पहुंचे. शुरू में पुलिस ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित पक्ष के विरोध के कारण समझौता विफल रहा. पुलिस ने अब मामले में FIR दर्ज कर ली है और हथियारों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले पूर्व मंडल महामंत्री और उनके भाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Road Accident: भिंड में रफ्तार का कहर; ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, पांच की मौत

Topics mentioned in this article