MP News: कलयुगी बाबा ने दिव्यांग छात्रा के साथ किया रेप, हुआ फरार...पीड़िता की मेडिकल जांच में आई चौंकाने वाली जानकारी...

Crime News: मंदिर परिसर से गायब हुए इस ढोंगी पुजारी बाबा की तलाश में जब पुलिस ने इसके कमरे पर छापा डाला तो कमरे से कुछ संदिग्ध चीज भी बरामद हुईं. बताया जाता है कि यह नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला है और अब से 5 साल पहले इस इलाके में आकर महंत का कामकाज कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shivpuri News: ढोंगी बाबा ने एक दिव्यांग छात्रा के साथ किया ब्लात्कार

Madhya Pradesh News: कहा जाता है कि मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी होता है. और वो दुनिया को सही राह दिखाता है. लेकिन अगर वो भी गलत राह पर चलने लगे तो आम आदमियों का क्या होगा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक मंदिर के महंत के ऊपर 19 साल की दिव्यांग छात्रा ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. छात्रा को जब पेट दर्द की शिकायत हुई तो मेडिकल जांच के बाद वो 8 महीने की गर्भवती पाई गई.

ब्लात्कार की धारा में दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने आरोपी महंत के खिलाफ ब्लात्कार की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. यह ढोंगी महंत मंदिर छोड़कर एक महीने से फरार बताया जा रहा है. पुलिस सरगर्मी से इस पुजारी की तलाश कर रही है.यह पूरा मामला जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली लुकबासा चौकी का है. जहां मौजूद एक मंदिर में 5 साल पहले महाराष्ट्र के नासिक से चलकर एक बाबा आया और इसने मंदिर में महंत का कामकाज संभाल लिया. अब से कुछ महीने पहले मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाने वाली एक दिव्यांग छात्रा पर इस बाबा की गंदी नजर पड़ी और इसने भोली भाली दिव्यांग 19 साल की छात्रा के साथ इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दे दिया.  

Advertisement

पेट में दर्द के बाद हुई जांच में हुआ खुलासा

इसने इस छात्रा का एक-दो दिन नहीं बल्कि लगातार कई महीनों तक इसका शोषण किया. जब छात्रा गर्भवती हो गई और उसके पेट में दर्द की शिकायत हुई तब जाकर पूरा राज खुला गया.

Advertisement

मंदिर परिसर से गायब हुए इस ढोंगी पुजारी बाबा की तलाश में जब पुलिस ने इसके कमरे पर छापा डाला तो कमरे से कुछ संदिग्ध चीज भी बरामद हुईं. बताया जाता है कि यह नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला है और अब से 5 साल पहले इस इलाके में आकर महंत का कामकाज कर रहा था. इसके साथ पुलिस को इसके कमरे से एक बीएसएफ का आई कार्ड बरामद हुआ है. जिसमें इस बाबा का जवानी का फोटो लगा हुआ है और नाम लिखा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह जांच कर रही है कि यह बीएसएफ से जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति है या इसमें यह कार्ड फर्जी तौर पर तैयार किया था.

Advertisement

पुलिस की जांच में एक खुलासा ये भी हुआ

पुलिस ने जब इस बाबा के संबंध में जांच- पड़ताल की तो एक और खुलासा हुआ. जिसमें बताया गया है कि एक भक्त जो मंदिर में दर्शन करने आता था और बाबा के संपर्क में था. उसकी बोलोरो लेकर यह बाबा पिछले एक महीने से लापता है.

 ये भी पढ़ें  देश का भविष्य कैसे होगा उज्जवल, जब स्कूलों में नहीं है उजाला! छात्र बिजली के बिना उमस भरी गर्मी में कर रहे हैं पढ़ाई
 

ये भी पढ़ें गजब लापरवाही! पैरालिसिस से पीड़ित कैदी अस्पताल में था भर्ती, पुलिस को सोते देखा तो दौड़कर हुआ फरार

Topics mentioned in this article