Chhatarpur Faag Utsav: होली के फाग उत्सव में रविवार को छतरपुर में खूब रंग जमा. फाग उत्सव के दौरान लोगों रंग-गुलाल एकदूसरे को लगाकर खूब झूमे, लेकिन इस दौरान फाग उत्सव में पहुंची छतरपुर विधायक ललिता यादव का घूंघटा डांस खूब चर्चा में रहा. विधायक का घूंघटा डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
College Girl Gangraped: दिनदहाड़े कॉलेज से घर लौट रही युवती से गैंगरेप, 4 आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
विधायक ललिता यादव ने घूंघटा डांस करते हुए खूब नाची
रिपोर्ट के मुताबिक छतरपुर में नगर पालिका परिषद में पहली बार आयोजित फाग उत्सव में वृंदावन से कलाकार बुलाए गए थे. वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा मंच पर प्रस्तुति किए नृत्य से लोग भाव-विभोर हो गए. इसके बाद वहां पहुंची क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव ने महफिल लूट लिया जब वो जनता और अपने परिवार के साथ घूंघटा डांस करते हुए खूब नाची.
नगर पालिका परिषद में पहली बार आयोजित हुआ फाग उत्सव
गौरतलब है छतरपुर जिले में पहली बार फाग महोत्सव आयोजित किया गया था. इसके बाद छतरपुर की शहर की सड़कों पर जनता के बीच गुलाल लगाकर होली मनाने पहुंची क्षेत्रीय विधायक यादव. मीडिया से बात करते हुए विधायक ललिता यादव ने फाग महोत्सव के आयोजन को लेकर अपनी खुशी जताई.
ये भी पढ़ें-हिंदी विषय में सप्लीमेंट्री आने से ऐसी थी नाराज कि...फांसी के फंदे से झूल गई 9वीं की छात्रा...