इंस्टाग्राम क्वीन आरती साहू का हाईवे पर बाइक से स्टंट, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, अब होगी...

Chhatarpur Bike Stunt: छतरपुर की इंस्टाग्राम क्वीन आरती साहू इन दिनों हाईवे पर बाइक से स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.  it's aarti sahu नाम से instagram पर यह Reel मिलियन फॉलोअर्स ने लाइक की है, लेकिन कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने भी सख्ती दिखाई है. इसके साथ ही पुलिस ने इस तरह के स्टंट हाईवे पर न करने की एडवाइजरी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bike Stunt news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से एक बहुत हैरान करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंस्टाग्राम क्वीन आरती साहू बाइक से स्टंट करती दिख रही है. इस दौरान वह कई ऐसी हरकत करती हुई दिखी, जिसे जान जोखिम में डालने वाला कहा जा सकता है.

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह साफ देखा जा सकता है कि वह दोनों हाथ छोड़कर बाइक को लहराते हुए चलाती हुई दिख रही है . इस दौरान कभी वह फलाइंग किस का सीन बनाती है, तो कभी हाथ हवा में लहराती हुई दिख रही है, तो कभी चश्मा निकालती और फिर पहनती हुई दिख रही है. इसी दौरान उसकी बाइक एक गाड़ी के सामने आ जाती है. हालांकि, वीडियो वहीं पर खत्म हो जाती है.

पुलिस ने जारी की एडवायजरी

छतरपुर की इंस्टाग्राम क्वीन आरती साहू इन दिनों हाईवे पर बाइक से स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.  it's aarti sahu नाम से instagram पर यह Reel मिलियन फॉलोअर्स ने लाइक की है, लेकिन कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने भी सख्ती दिखाई है. इसके साथ ही पुलिस ने इस तरह के स्टंट हाईवे पर न करने की एडवाइजरी जारी की है.

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, चमत्कारिक रूप से सभी नवजात हैं सुरक्षित

इस एडवायजरी में छतरपुर CSP अरुण सोनी ने लोगों अपील की है कि दुर्घटना से बचें. वहीं हाईवे पर बर्थडे पार्टी आदि समारोह को न मनाने की भी अपील की गई है. इसके साथ ही ये चेतावनी भी दी गई है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल या या पर पुलिस की निगरानी है और इस तरह की वीडियो पोस्ट करने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, बड़वाह-धामनोद मार्ग को फोरलेन करने को दी मंजूरी

Topics mentioned in this article