छतरपुर: सो रही बेटी पर मां ने कुल्हाड़ी से किया हमला.. भाई ने देखा तो रह गया दंग

घटना के वक्त लड़की के पास उसका भाई सो रहा था. 10 साल के भाई ने जब अपनी आंखों के सामने खौफनाक मंजर देखा तो चीख उठा. जैसे-जैसे भाई वहां से भागकर बाहर आया और मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के घुवारा में एक मां अपनी ही बेटी की जान की दुश्मन बन गई. मां में अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घटना के वक्त लड़की के पास उसका भाई सो रहा था. 10 साल के भाई ने जब अपनी आंखों के सामने खौफनाक मंजर देखा तो चीख उठा. जैसे-जैसे भाई वहां से भागकर बाहर आया और मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. 

मां ने बेरहमी से किया अपनी बेटी का कत्ल 

छतरपुर जिले एक मां ने अपनी 12 साल की बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मां ने बेटी पर कुल्हाड़ी से 4 से 5 वार किए. जिस वक्त आरोपी महिला ने अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला किया उस वक्त उसकी बेटी सो रही थी. साइड में सो रहे 10 साल के भाई ने ये देखा तो भागकर इसकी खबर पड़ोसियों को दी. आनन फानन में मामले की इत्तिला पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी महिला को हिरासत में ले लिया. 

आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं 

वहीं मामले में पडोसियों ने बताया कि आरोपी महिला की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी. इस वजह से उसका इलाज भी चल रहा था. मालूम हो कि छतरपुर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते बीते एक महीने में करीब तीन मौतें हो चुकी है. वहीं बीते 2 महीनों में जिले से तकरीबन आधा दर्जन हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी है. घरेलू विवाद के चलते हुई इन घटनाओं में रिश्तेदार ही आरोपी साबित हुए हैं. फिलहाल पुलिस ताजा मामला की जांच में जुटी है. 


ये भी पढ़े: 'महाकाल' की नगरी उज्जैन शर्मसार: 12 वर्षीय अर्धनग्न रेप पीड़िता लगाती रही गुहार,नहीं आया कोई मददगार

Advertisement
Topics mentioned in this article