शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिखाया अपना असली रंग, पति और परिवार के साथ खेला गंदा खेल

Luteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कई परिवार इसका शिकार हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) के कई मामले सामने आ चुके हैं. शादी जैसे पवित्र रिश्ते को हथियार बनाकर अब युवकों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक और केस बैतूल (Betul) जिले से आया है. एक युवक ने 15 दिन पहले शादी की थी. शादी के दो दिन बाद दुल्हन सोने-चांदी के जेवर, लाखों रुपये नकद और कपड़े लेकर फरार हो गई. बता दें कि मामला भीमपुर तहसील के ग्राम चाटुपाड़ी का है.

पिता लच्छू यादव ने बताया कि मेरा एक ही बेटा राहुल है और उस वजह से उसकी बड़ी धूमधाम से शादी की थी. इस दौरान शादी में लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए. बहू को महंगे सोने-चांदी के जेवर दिए, लेकिन दो दी बाद ही बहू नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई.

25 मई के बाद से मोबाइल बंद

राहुल के अनुसार, रूकमणी ने शादी के नाम पर केवल धोखा दिया. 25 मई के बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा और बाकी परिजनों ने भी कॉल उठाना बंद कर दिया.

ये आभूषण ले गई चुराकर

राहुल ने बताया कि जब घर में जांच की गई तो पता चला कि रुकमणी अपने साथ एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र, एक चैन, तीन अंगूठियां, एक जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायलें, तीन लाख रुपये नकद और एक सूटकेस में भरकर कपड़े चुराकर ले गई है. राहुल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिला रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Luteri Dulhan: महीने भर पत्नी की तरह रही, शादी के ठीक एक महीने बाद कैश और जेवर लेकर हुई फरार